Spread the love

महासप्तमी पर श्री श्री 108 खेलाई चंडी बासंती पूजा समिति की भव्य कलश यात्रा आयोजित, श्रद्धालुओं को मिला प्रसाद

धार्मिक आयोजन से शुद्ध होता है वातावरण : संजय चौधरी

चांडिल : श्री श्री 108 खेलाई चंडी बासंती पूजा समिति द्वारा शुक्रवार को महासप्तमी के अवसर पर बामनी नदी से कॉलेज मंदिर तक भव्य और विशाल कलश यात्रा निकाली गई। इस धार्मिक यात्रा में सैकड़ों श्रद्धालु, महिलाएं और बच्चियां पारंपरिक परिधान में शामिल हुईं। कलश यात्रा में छोटे-छोटे बच्चे हाथों में भगवा ध्वज लेकर आगे-आगे चल रहे थे। बामनी नदी से प्रारंभ हुई यह यात्रा गाजे-बाजे के साथ डेम रोड होते हुए चौक बाजार से कॉलेज मंदिर तक पहुंची जहां भक्तों ने मां बासंती की पूजा-अर्चना की। मंदिर पहुंचने पर समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं के लिए शर्बत एवं महाप्रसाद की व्यवस्था की गई थी। आयोजन में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी, कला भवन के दुर्गा चौधरी, राजीव साव, बजरंग दल अखाड़ा के मनोज राय, पिंटू वर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष संजय चौधरी ने कहा कि ऐसे धार्मिक अनुष्ठानों से वातावरण शुद्ध होता है और समाज में आध्यात्मिक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों से अधिक से अधिक संख्या में ऐसे आयोजनों में भाग लेने का आह्वान किया। इस पावन अवसर पर राजू दा, रिंकू दा, रवि दास, संतोष शर्मा समेत बड़ी संख्या में भक्तगण शामिल हुए और पूरे श्रद्धाभाव से मां बासंती की आराधना की।

You missed