Spread the love

सांसद के कार्य शैली पर झामुमो ने उठाया सवाल, कहा जर्जर एनएच 32 का सुदृढ़ करण के नाम पर चांडिल वासीयों को बना रहें हैं बेवकुफ…

झामुमो के आन्दोलन का नतिजा एनएचएआई ने गोलचक्कर से जामडीह तक सड़क मरम्मती कार्य शुरू …

चांडिल ( परमेश्वर साव)
चांडिल वासियों को लिए जीवन रेखा कहे जाने वाली एनएच 32 की जर्जर इन दिनों खूब सुर्खियां बटोर रही है। वही स्थानीय सांसद संजय सेठ केवल ज्ञापन सौंपा कर बेवकुफ बना रहें । और उनके कार्यकर्ता भी बाहबाही लूटने में लगे हुये है । वही सांसद ने स्थानीय लोगों को आश्वासन दिया की बरसात के पूर्व सड़क की मरम्मत का काम शुरू कर दिया जायेगा ।

वही झामुमो के केन्द्रीय सचिव पप्पू वर्मा ने जर्जर सड़क का दंश झेल रहे चांडिल वासियों को सड़क की दुर्दशा देख अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरकर जर्जर सड़क के मरम्मती को लेकर विरोध प्रदर्शन किया ।

वही चांडिल रेलवे बायपास के साथ ही साथ चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक एनएच 32 सड़क का मरम्मती एनएचएआई के माध्यम से करवाने का बीड़ा उठाया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार बीते मंगलवार को उक्त सड़क की मरम्मती को लेकर श्री वर्मा ने चांडिल स्थित पार्टी कार्यालय से प्रेस रिलीज जारी कर एनएचएआई और रेलवे दोनों को संयुक्त रुप से एक सप्ताह का अल्टीमेटम दिया था।

जिसमें कहा गया था कि जर्जर सड़क के कारण चांडिल सहित पूरे ईचागढ़ विधानसभा के लोग त्रस्त है। यदी विभाग एक सप्ताह के भीतर सड़क की मरम्मती नहीं करवाता है तो वे अपने पार्टी के कार्यकर्ताओं संग सड़क पर उतरकर जोरदार आंदोलन करेंगे।

बताया जा रहा है कि एनएचएआई द्वारा ने उनके मांगो को त्वरीत संज्ञान में लेते हुए बीते रात से रेलवे बायपास सहित चांडिल गोलचक्कर से तांती बांध तक सड़क मरम्मती का कार्य कराया गया। वहीं पितकी फाटक से जामडीह तक भी सड़क मरम्मती का कार्य जारी है। उन्होंने इसके लिए मिडिया के माध्यम से एनएचएआई के प्रति आभार व्यक्त किया है और साथ ही साथ यह भी कहा की जब तक उक्त सड़क के पक्कीकरण का टेंडर नहीं हो जाता तब तक चांडिल गोलचक्कर से जामडीह तक सड़क की मरम्मती का कार्य एनएचएआई को करवाते रहना होगा।

 पप्पू वर्मा (केन्द्रीय सदस्य, झामुमो)

 

Advertisements

You missed