Spread the love

आर आई टी पुलिस ने व्यवसायी के घर फायरिंग मामले का उद्भेदन हथियार समेत चार अपराधी गिरफ्तार….

Sanjay (Saraikela) सरायकेला जिले के आर आई टी पुलिस ने बीते 3 सितंबर की रात रोड नंबर 12 स्थित व्यवसायी नीलू कुमार के घर पर फायरिंग घटना का उद्भेदन करते हुए घटना में शामिल कुल 4 आरोपियों को हथियार के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

फायरिंग घटना का उद्भेदन करते हुए आर आई टी थाना प्रभारी तंजील खान ने प्रेस वार्ता में बताया कि, व्यवसायी नीलू कुमार के पुत्र जयंत सोनी का स्थानीय युवकों से विवाद चल रहा था इस बीच उनके बीच झड़प की भी घटना हुई थी, इस घटना से आक्रोशित आरोपियों ने मिलकर 3 सितंबर की रात जयंत सोनी के घर धावा बोलते हुए फायरिंग की घटना को अंजाम दिया था, इस घटना के बाद आरोपीयो की पहचान कर पुलिस द्वारा रंगदारी गोली चालन और मारपीट का मामला दर्ज करते हुए कार्रवाई की गई,

जिसमें पुलिस ने मोहित चटर्जी ,शिवा महतो, सदानंद बारिक और छोटू महतो को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, पुलिस ने इन अपराधियों के पास से घटना में प्रयुक्त 7.65 एमएम का एक पिस्तौल, दो जिंदा गोली और एक गोली का खोखा बरामद किया है ,इसके अलावा पुलिस ने इनके पास से दो बाइक समेत दो मोबाइल फोन भी बरामद किया है ,सभी पर रंगदारी मारपीट और फायरिंग संबंधित मामले दर्ज कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।

 

तंजील खान, थाना प्रभारी, आर आईटी

Advertisements

You missed