Spread the love

रोटी बैक दुमका की पहल नेत्रहीन बच्चों के बीच स्वरूची भोजन उपलब्ध करवाया…

दुमका ब्यूरो (मौसम कुमार) रोटी बैंक दुमका अपने समाजिक दायित्व का निर्वाहन करते हुये  गुरुवार को श्री अमड़ा स्थित नेत्रहीन विद्यालय दुमका के दिव्यांग बच्चों के बीच भोजन करवाया गया। जैसे की चावल, दाल, सब्जी पापड़, अचार, मिठाई ,तड़का पुरी ,बिस्कुट, फल , चॉकलेट जैसे सामग्री दिए गए.

Advertisements
Advertisements

 

इस अवसर पर सामाजिक कार्यकर्ता जतिन कुमार ने कहा कि जन्मदिन, पुण्यतिथि, शादी सालगिरह, रविवार को बच्चों के लिए कुछ उपहार के रूप में समाज के सहयोग से नेत्रहीन विद्यालय में बच्चों के बीच समाग्री का वितरण किया जाता है । ताकि समाज में दिव्यांग बच्चों को समाजिक रूप से जोड़ा कर इन्हें लाभ पहुंचाया जा सके । इस अवसर पर इंजीनियर उत्कर्ष सिंह ,नेत्रहीन विद्यालय के शिवानंद महतो, जतिन कुमार, विश्वजीत सिंह ,नरेंद्र कुमार गुप्ता, दीपा भारती , राहुल कुमार आदि मौजूद थे.

Advertisements

You missed