Spread the love

चांडिल स्टेशन पर आरपीएफ ने ट्रेन से शराब तस्करी का किया भंडाफोड़, ऑफिसर्स चॉइस की 288 बोतल बरामद

चांडिल संवाददाता : कल्याण पात्रो

चांडिल : आगामी होली त्योहार के मद्देनजर रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) की विशेष जांच टीम ने टाटा-कटिहार एक्सप्रेस (18181) के जनरल बोगी से अवैध अंग्रेजी शराब बरामद कर शराब तस्करी के प्रयास को नाकाम कर दिया। आरपीएफ पोस्ट चांडिल की टीम जिसमें एसआई गुनुपुर प्रसाद, एएसआई एसके महतो, जी. ओरांव और तन्मय मंडल शामिल थे चांडिल स्टेशन पर विशेष जांच अभियान चला रही थी। प्लेटफॉर्म संख्या 2 पर जब ट्रेन पहुंची तो यात्रियों ने जनरल बोगी के दरवाजे के पास रखे तीन पिट्ठू बैग के बारे में जानकारी दी, जिनका कोई दावेदार नहीं था। जांच के दौरान बैग के अंदर ‘ऑफिसर चॉइस’ ब्रांड के 288 पाउच मिले जिनमें प्रत्येक की मात्रा 180 एमएल थी। जब्त शराब की कुल कीमत 37,440 रुपये आंकी गई है। आरपीएफ टीम ने बरामद शराब को सरायकेला-खरसावां जिला आबकारी विभाग को सौंप दिया है। फिलहाल इस तस्करी से जुड़े अपराधियों की पहचान और जांच प्रक्रिया जारी है।

You missed