Spread the love

वास्तविक रैयतदार को मुआवजा भूगतान के लिए डीसी से मिले रैयतदार…

सरायकेला Sanjay: नीमडीह प्रखंड के लुपुंगडीह पंचायत अंतर्गत पितकी गांव में एनएच 32 सड़क चौड़ीकरण को लेकर किए गए जमीन अधिग्रहण की मुआवजा राशि की मांग को लेकर मंगलवार को रैयतदार रमेश सिंह उपायुक्त के जनता दरबार में उपायुक्त से मिले। इस संबंध में जानकारी देते हुए रैयतदार रमेश सिंह ने कहा कि मेरी दादी स्व रेवती सिंह के नाम से खतियान और जमीन का सारा कागजात हैं जो अपडेट किया हुआ कागजात हैं। जमीन अधिग्रहण का नोटिस मेरे नाम से आया है लेकिन कुछ बिचौलियों के साथ मिल कर नीमडीह के आदारडीह गांव निवासी कार्तिक सिंह फर्जी कागजात व वंशावली बनाकर जमीन का मुआवजा के लिए दावा कर रहे हैं। रैयतदार रमेश सिंह ने कहा कि जमीन का मुआवजा राशि का गलत निकासी पर रोक लगाया जाए एवं नियमानुसार वास्तविक रैयतदार को ही मुआवजा भुगतान किया जाए।

Advertisements

You missed