Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

आगामी 24 मई को भयमुक्त ओर शांतिपूर्ण तरीके से जिला में तृतीय चरण का मतदान होगी।इसे लेकर प्रशासनिक व्यवस्था पूर्ण कर लि गई हैं। उपायुक्त रामनिवास यादव ने शनिवार को प्रेस वार्ता में इसकी जानकारी दी।
जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री यादव ने बताया कि तृतीय चरण में दिनांक 25 अप्रैल 2022 को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) द्वारा प्रपत्र 5 में निर्वाचन की सूचना प्रकाशन की तारीख। दिनांक 02 मई 2022 को नाम निर्देशन करने के लिए अंतिम तारीख। (समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक)। 04 मई एवं 05 मई 2022 को नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा ( समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक)। 06 मई एवं 07 मई 2022 को अभ्यर्थियों से नाम वापस लेने की तारीख। ( समय पूर्वाह्न 11 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक)। 09 मई 2022 को निर्वाचन प्रतीक आवंटन की तारीख। ( समय पूर्वाह्न 11 बजे से कार्य पूर्ण होने तक)। 24 मई 2022 को मतदान की तारीख। (प्रातः 7:00 बजे से अपराहन 3:00 बजे तक) मंडरो, तालझारी तथा उधवा प्रखंड के पंचायतो में निर्वाचन सम्पन्न होगा।वहीं 31 मई 2022 को मतगणना की तारीख प्रातः 8:00 बजे से होगी।

तृतीय चरण के चुनाव में मंडरो प्रखंड से वार्ड सदस्य के लिए 150, मुखिया पद के लिए 12, पंचायत समिति के लिए 15, वहीं जिला परिषद के लिए 01 है ।जबकि तालझारी प्रखंड के लिए वार्ड सदस्य-152, मुखिया-13, पंचायत समिति -15, जिला परिषद 01 है।वहीं उधवा प्रखंड के लिए वार्ड सदस्य-353, मुखिया-26 पंचायत समिति-35, जिला परिषद 04 है ।
तृतीय चरण में होने वाले मतदान में कुल 222068 मतदाता मतदान करेंगें। जिसमे मंडरो प्रखंड में पुरुष मतदाता 26546,महिला मतदाता 25151, तृतीय लिंग 0 है ।
तालझारी प्रखंड से पुरुष मतदाताओं की संख्या 26273, महिला 26815, वही तृतीय लिंग 01 है ।
उधवा प्रखंड से पुरुष मतदाताओं की संख्या 61012, महिला मतदाता 56269, तृतीय लिंग 01 है ।उक्त चुनाव में कुल 655 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिमसें मंडरो प्रखंड में समान्य मतदान केंद्रों की संख्या 111, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 33, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 100 है ।तालझारी प्रखंड में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 50, संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 60, अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 36 है ।उधवा प्रखंड में सामान्य मतदान केंद्रों की संख्या 214 संवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 128 अतिसंवेदनशील मतदान केंद्रों की संख्या 111 है ।
तृतीय चरण में होने वाले मतदान में कुल 2880 मतदान कर्मी मतदान कराएंगे।जिसमे मंडरो प्रखण्ड के 150 मतदान केंद्र में 165 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम 165, द्वितीय 165, तृतीय 165 मतदान पदाधिकारी रहेंगें ।तालझारी प्रखण्ड के 152 मतदान केंद्र में 167 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम 167, द्वितीय 167, तृतीय 167 मतदान पदाधिकारी रहेंगें ।उधवा प्रखण्ड के 353 मतदान केंद्र में 388 पीठासीन पदाधिकारी, प्रथम 388, द्वितीय 388, तृतीय 388 मतदान पदाधिकारी रहेंगें ।
मंडरो प्रखंड में सेक्टर की संख्या 26 है। वही सेक्टर मजिस्ट्रेट 26 है।
तालझारी प्रखंड में सेक्टर की संख्या 27 है वही सेक्टर मजिस्ट्रेट 27 है।
उधवा प्रखंड में सेक्टर की 59 है एवं सेक्टर मजिस्ट्रेट 59 है।*
उन्होंने कहा कि पदों के अनुसार मतपत्र का रंग में जिला परिषद के लिए हल्का पीला,पंचायत समिति सदस्य के लिए हल्का हरा,मुखिया के लिए गुलाबी,एवं ग्राम पंचायत सदस्य के लिए सफेद है ।राजमहल अनुमंडल के लिए केश्वर राम व्यय प्रेक्षकमोबाइल नंबर 9661614306 है ।
साहिबगंज अनुमंडल के लिए इश्तियाक अहमद सामान्य प्रेक्षक, मोबाइल नंबर 9431174981 हैं ।
साहिबगंज अनुमंडल के लिए अजय कुमार सिंह व्यय प्रेक्षक मोबाइल नंबर 9234774175 हैं। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने मीडिया के माध्यम से अपील की कि सामान्य एवं व्यक्त रक्षकों का नंबर उपलब्ध करा दिया गया है ।किसी को भी अगर निर्वाचन से संबंधित शिकायत करनी हो या आवश्यक सूचना देनी हो तो वह इन नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।

Advertisements

You missed