साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
मंहगाई मुक्त भारत अभियान के तहत साहिबगंज जिला में काँग्रेस पार्टी के द्वारा एक दिवसीय धारणा- प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसमें बड़हरवा प्रखंड अंतर्गत फुटानी मोड में प्रखंड अध्यक्ष अशोक कुमार दास ओर पतना प्रखंड में प्रखंड अध्यक्ष परवेज आलम के नेतृत्व में मयूरझुटी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मोदी सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई।
ओबीसी प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव अश्विनी कुमार आंनद ने कहा कि भारत के लोगों को मोदी सरकार ने धोखा दिया है एवं ठगा है। भाजपा सरकार ने 5 राज्यों में लोगों का वोट हासिल करने के लिए पेट्रोल- डीजल , गैस सिलेंडर और सीएनजी की कीमतों में 137 दिनों तक नहीं बढ़ाया ।परंतु चुनाव खत्म होते ही पिछले 1 सप्ताह के अंदर हर घर के बजट पर बुरा प्रहार किया है ।पेट्रोल और डीजल की कीमतों में प्रति दिन हो रहे वृद्वि और गैस सिलेंडर पीएनजी और सीएनजी की कीमतों में लगातार हो रही है ।मोदी सरकार के लिए यह कहावत साबित कर दी है कि जनता का मुंडन करो और खजाना भरो ।उन्होंने कहा कि जनता पर महंगाई की मार बस करो मोदी सरकार। मोदी सरकार को पेट्रोल का नाम बदलकर पुष्पा कर देना चाहिए ना झुक रहा है ना रुक रहा है ।इस मौके पर संतोष कुमार झा, आनन्त लाल भगत, दाऊद शेख, अब्दुल करीम आबेदुर रहमान,प्रदीप साह, वसीम अकरम , मोकिल शेख, कालू शेख ,आफताब आलम, शरद मंडल, उमर सेख,गोकुल वाउरी सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
