Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

रामनवमी-सरहुल ओर ईद र्पव को लेकर उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में एनआईसी कक्ष में विधि व्यवस्था संधारण एवं सरकार द्वारा निर्गत किए गए आवश्यक नियमों तथा निर्देशों के अनुपालन को लेकर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से एक बैठक आयोजित की गई। उक्त बैठक में सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को निर्देश दिया गया कि त्योहारों को देखते हुए विधि व्यवस्था पर कड़ी नजर रखी जाए ।पिछले 2 वर्षों से संक्रमण के कारण लोग पर्व त्यौहार नहीं मना पाए हैं । ऐसे में संभव है कि बड़ी संख्या में त्यौहार के दौरान भीड़ भाड़ उत्पन्न होगी। अभी कोरोना संक्रमण की स्थिति सामान्य है ,परंतु यह पूरी तरह से समाप्त नहीं हुई है। इसके लिए सरकार द्वारा दिशा निर्देश समय-समय पर जारी किए जाते रहे हैं। जिसका अनुपालन किया जाना बेहद आवश्यक है ।यह संक्रमण के अचानक प्रसार को रोकने में कारगर तो है ही साथ ही साथ विधि व्यवस्था की दृष्टि से भी जरूरी है।

इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने कहा कि सभी प्रखंडों के थाना प्रभारी एवं संबंधित पदाधिकारी गण अपने अपने क्षेत्रों में समस्याओं को चिन्हित कर लें एवं आपस में समन्वय स्थापित कर एक बैठक कर यह पता लगाएं कि किन क्षेत्रों में रैली एवं प्रोसेशन निकाला जाता है ।कितनी संख्या में लोग एकत्रित होते हैं एवं सेंसिटिव इलाकों को चिन्हित करते हुए वहां अपनी पैनी नजर रखें। विधि व्यवस्था को सुदृढ़ करें ।सभी क्षेत्रों में पुलिस बल की तैनाती जल्द से जल्द कर दी जाएगी । किसी भी प्रकार की आकस्मिक सूचना प्राप्त होते ही तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान सांप्रदायिक भेदभाव उत्पन्न करने वाले अफवाहों पर तत्काल एक्शन ले एवं सोशल मीडिया ग्रुप पर अतिरिक्त नजर रखें कि किसी भी प्रकार का अफवाह ना फैलाएं जा रहा हो । अफवाह फैलाने वाले पर सख्त से सख्त कार्यवाही करें।
उपायुक्त रामनिवास यादव ने कोविड-19 संक्रमण में अभी तक जारी प्रतिबंधों से संबंधित चर्चा की। रैली -जुलूस आदि में व्यक्तियों की संख्या एवं दिशा निर्देशों पर चर्चा करते हुए उन्हें आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी यह सुनिश्चित करें की जुलूस निकालने से पहले उन्हें रिटर्न परमिशन लेना आवश्यक है ।लिखित अनुमति देने से पहले उन्हें सभी प्रकार के दिशा निर्देशों से अवगत करा दिया जाए। उन्होंने कहा कि त्योहारों के दौरान डीजे वालों की लिस्ट बनाएं एवं उन्हें उनसे अंडरटेकिंग लेते हुए बता दें की अश्लील गाने एवं गाने कितने डेसीबल में कितने बजे रात्रि तक बजाना है। साथ ही अवगत करा दें कि प्रतिबंधित गाने बजाने पर उन पर कार्यवाही की जा सकती है।
उन्होंने संबंधित पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि कहीं भी असलील या भड़काऊ गाने बजने की स्थिति में तत्काल ही उनका डीजे सीज कर ले।
सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं थाना प्रभारियों को अपने क्षेत्र के एनएच एवं सीमावर्ती इलाकों में चेक नाका बनाते हुए वहां वृहद पैमाने पर वाहन जांच करने का निर्देश दिया गया। साथ ही किसी भी प्रकार की सामाजिक एवं राजनीतिक रैली आदि की अनुमति नहीं दी गई है। इसलिए ऐसी रैलियों में जाने वाले को चिन्हित करें एवं इस पर रोक लगाएं। धार्मिक जुलूस अगर निकाला जाता है तो उसमें 100 व्यक्ति शामिल हो सकते हैं। अगर किसी जगह पर जुलूस एकत्रित होती है तो वहां अधिकतम 1000 की संख्या में लोग एकत्रित हो सकते हैं । जुलूस आदि की अनुमति शाम के 6:00 बजे तक ही होगी। जिसके बाद जुलूस को वापस लौट जाना होगा। मेला एवं झूला आदि की अनुमति नहीं है ।ऐसे में झूला लगाने वाले आदि पर कार्रवाई की जा सकती है।

ऑनलाइन बैठक के माध्यम से उपायुक्त रामनिवास यादव ने सभी पदाधिकारियों एवं जिले वासियों को सरहुल, रामनवमी एवं ईद की अग्रिम बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने जिला वासियों से कहा कि सभी लोग जुलूस निकालने के क्रम में संक्रमण की दृष्टि से सरकार द्वारा निर्गत किए गए दिशा निर्देशों का विशेष ख्याल रखें। साथ ही जुलूस या रैली निकालते समय यह ध्यान रखें कि किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस ना पहुंचे एवं आपसी भाईचारे एवं सौहार्द के साथ पर्व मनाए।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज मिथिलेश झा, सभी प्रखंडों के एसडीपीओ एवं प्रखंड से प्रखंड विकास पदाधिकारी/ अंचलाधिकारी, संबंधित क्षेत्र के अनुमंडल पदाधिकारी पुलिसकर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed