Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

साहिबगंज जिला में त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव 2022 के मद्देनजर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त रामनिवास यादव की अध्यक्षता में अंतर अन्तरज्जिय /अंतर जिला सीमा पर विधि व्यवस्था संधारण हेतु एवं समन्वय स्थापित कर कार्य करने हेतु सिविल प्रशासन ओर पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई।बैठक के दौरान संबंधित पदाधिकारियों से त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 स्वच्छ, शांतिपूर्ण, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में संपन्न कराने हेतु विचार विमर्श किया गया। विधि व्यवस्था संधारण, सीमा सील, अपराधियों की धरपकड़, अपराध, नक्सल सूचना का आदान प्रदान करने, नक्सल अभियान चलाने, अवैध शराब, हथियार की बरामदगी इत्यादि सहित अन्य महत्वपूर्ण बिंदुओं पर विचार विमर्श किया गया।
इस दौरान अंतर राज्य सीमा चेकपोस्ट के गठन एवं चौकसी, वहां निगरानी रखने , थाना वार फरारी एवं वारंट की सूची पर अद्यतन कार्रवाई तथा अंतर राज्य गिरोह की सक्रियता पर विचार, अपराध संबंधी अधिसूचना का आदान-प्रदान तथा संयुक्त नक्सली अभियान संबंधित कार्य करने, अंतर राज्य सीमा पर अवस्थित पुलिस थाना के बीच समन्वय बनाकर कार्य करने, अवैध हथियार एवं गोला बारूद की आवाजाही पर रोक लगाने,अंतर राज्य सीमा पर अवैध शराब की बिक्री पर रोकथाम एवं उसकी बरामदगी से संबंधित सीमावर्ती इलाकों पर सतर्कता एवं निगरानी रखने से संबंधित विचार विमर्श किया गया।
इस बीच नाव के माध्यम से पुलिस पेट्रोलिंग करने का सुझाव भी दिया गया।
पुलिस अधीक्षक साहेबगंज अनुरंजन किस्फोट्टा ने अंतर राज्य सीमा पर अवस्थित पुलिस थाना के बीच आपस में समन्वय स्थापित कर एक दूसरे के संपर्क में रहने तथा वारंटी एवं छापामारी के दौरान एक दूसरे का सहयोग करने, चुनाव के दौरान सीमावर्ती राज्य जिलों के संवेदनशील सड़कों पर जो चेक पोस्ट स्थापित किए गए हैं उनमें सीमा से आने जाने वाले संदिग्ध वाहनों एवं व्यक्तियों की समुचित जांच पड़ताल किए जाने, चुनाव को प्रभावित करने हेतु सीमा पार के शराब एवं नोट नगद रकम लाने की संभावना के विषय में धरपकड़ कर संबंधित चेक पोस्ट पर जांच करने से संबंधित समय-समय पर सभी थाना अवैध शराब मादक पदार्थ के विरुद्ध विशेष अभियान चलाने को कहा। साथ ही इसकी रोकथाम हेतु चेक पोस्ट पर जांच एवं सीमावर्ती इलाकों में विशेष कार्रवाई आदि से संबंधित चर्चा की गई।
इस मौके पर उप विकास आयुक्त साहिबगंज प्रभात कुमार बरदियार, उप विकास आयुक्त पाकुड़ शाहिद अख्तर,उप विकास आयुक्त गोड्डा संजय कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त मनिहारी कुमार सिद्धार्थ, जिला दंडाधिकारी साहिबगंज मिथिलेश झा,अनुमंडल पदाधिकारी कहलगांव ,पुलिस उपाधीक्षक मनिहारी मनोज कुमार मंडल ,पुलिस पदाधिकारी गोड्डा, पुलिस उपाधीक्षक कटिहार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी साहिबगंज ओंकारनाथ, पुलिस उपाधीक्षक राजमहल,बरहरवा,सहिबगंज, अंचलाधिकारी साहिबगंज अब्दुल समद एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed