साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर तीनपहाड़ थाना पुलिस ने थाना क्षेत्र में सघन वाहन जांच अभियान चलाया। इस दौरान थाना क्षेत्र के बाकुडी हटीया के पास बड़हरवा-तीनपहाड़ मुख्य पथ पर थाना स अ नि अर्जुन प्रसाद सिंह के नेतृत्व में दर्जनों दो पहिया व चार पहिया वाहन का जांच किया गया ।इस दौरान दो वाहन को चुनाव प्रचार के लिए पकड़ा। जिस पर जिला परिवहन विभाग के कर्मचारी के द्वारा वाहन का कागजात लेकर निर्वाचन आयोग का स्टीकर चिपका कर छोडा।इस मौके पर जिला परिवहन विभाग के कर्मचारी एवं अन्य पुलिस बल मौजूद थे।।
