Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहिबगंज जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय सभागार में मंगलवार को त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन 2022 मे जिला परिषद के सभी नवनिर्वाचित सदस्यों को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह- उपायुक्त रामनिवास यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई । शपथ ग्रहण करने के पश्चात उपायुक्त की अध्यक्षता में जिला परिषद की पहली बैठक हुई । जिस पर जिला परिषद अध्यक्ष एवं जिला परिषद उपाध्यक्ष पद का चुनाव कराया गया। उपायुक्त ने अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष पद की चुनाव की प्रक्रिया के संबंध में नव निर्वाचित सदस्यों को विस्तृत रूप से जानकारी दी ।तत्पश्चात अध्यक्ष पद निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। अध्यक्ष पद के लिए नवनिर्वाचित सदस्यों में मोनिका किस्कू एवं सुमी मरांडी ने नामांकन करायी।

नवनिर्वाचित सभी 20 सदस्यों द्वारा मतदान किया गया । मतदान के पश्चात उपायुक्त की अध्यक्षता में सभी मतपत्रों को गिना गया ।जिसमें मोनिका किस्कू को 13 मत एवं सुमी मरांडी को 7 मत प्राप्त हुए।

उपायुक्त श्री यादव ने नवनिर्वाचित जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू को विजयी का प्रमाण पत्र दिया एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
उसके उपरांत जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ की । उपाध्यक्ष पद के लिए केवल सुनील यादव ने नामांकन पत्र भरा। जिस पर जिला परिषद उपाध्यक्ष पद के लिए सुनील यादव को निर्विरोध निर्वाचित घोषित किया गया। सुनील यादव दुसरी बार जिप उपाध्यक्ष बने।

उपायुक्त ने सुनील यादव को जीत का प्रमाण पत्र एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

शपथ ग्रहण समारोह में पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्टोप्पा , उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार , स्थापना उप समाहर्ता मिथिलेश झा, जिला पंचायती राज पदाधिकारी ओंकारनाथ जिला नजारत उप समाहर्ता संजय कुमार एवं जिला परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और सभी सदस्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed