Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

झालसा द्वारा निर्धारित एवं झालसा अध्यक्ष सह प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनोज कुमार सिंह के निर्देशानुसार आगामी 13 अगस्त 2022 को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत के सफल आयोजन को लेकर सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सह वरीय सिविल जज साहिबगंज धर्मेन्द्र कुमार ने गुरुवार को व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित कार्यालय में जिला के पुलिस पदाधिकारीयों के साथ बैठक कि।बैठक के दौरान उन्होंने कहा कि न्यायालय, बैंक एवं अन्य विभागों के निर्गत नोटिस को ससमय संबंधित पक्षकारों को तमिला कर तमिला रिपोर्ट संबंधित विभाग में जमा करवाएं । जिससे कि मुकदमों में पक्षकार स्वयं या अपने पैरवीकार अधिवक्ता से मिलकर विचार विमर्श कर मामले को राष्ट्रीय लोक अदालत के जरिए समाप्त करा सकेंगे। पक्षकारों का अपने पैरवीकार अधिवक्ता पर अटूट विश्वास होता है। इसलिए वे अपने अधिवक्ता के सुझाव पर निश्चित अमल करते हैं।

जिला विधिक सेवा प्राधिकार साहेबगंज के सचिव धर्मेंद्र कुमार ने बैठक के माध्यम से सभी अधिवक्ताओं से अपील किया है कि पक्षकारों को राष्ट्रीय लोक अदालत के फायदो से अवश्य ही अवगत करावें। उन्होंने कहा कि कुछ ऐसे भी मामले होते हैं जो सुलहयोग्य होते हैं तथा पक्षकार सुलह करने को तैयार भी होते हैं ।परंतु उन्हें न्यायालय से नोटिस नहीं मिला होता है। ऐसे मामले के पक्षकार भी संबंधित न्यायालय या विभाग के कार्यालय से संपर्क कर बिना नोटिस के भी अपने मामले का निष्पादन करा सकते हैं। बशर्ते सभी पक्ष विपक्ष राष्ट्रीय लोक अदालत में मौजूद रहें।

Advertisements

You missed