Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

साहिबगंज जिला के पतना प्रखंड के उप प्रमुख मोहम्मद जाकिर शेख के कार्यालय के बाहर लगे नेम प्लेट की चोरी (गायब)होने का मामला प्रकाश में आया है।इस मामले को लेकर उप प्रमुख श्री शेख ने अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल को आवेदन प्रेषित कर यथाशीघ्र जाँच पड़ताल कर उचित कानूनी कार्यवाही करने की मांग की है। प्रेषित आवेदन में उन्होंने कहा है कि प्रखंड कार्यालय भवन के अंदर उनके कार्यालय कक्ष के बाहर लगे नेम प्लेट बीते 20 अगस्त को चोरी(गायब) हो गया है। जिसकी सत्यता के लिए उन्होंने आवेदन के साथ कार्यालय कक्ष के अंदर ओर बाहर के बीडीओ ग्राफी का स्क्रीन स्ट संगलन किया है। उप प्रमुख ने एसडीओ राजमहल से मामले की जाँच करने एंव उचित कारवाई करने की गुहार लगाई है।इस मामले को लेकर उन्होंने रांगा थाना में भी आवेदन देकर सनहा दर्ज करने की मांग की है। इधर, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रोशन कुमार साह ने दुरभाष पर कहा कि प्रखंड विकास पदाधिकारी से इसकी जानकारी ले रहे हैं। वहीं थाना प्रभारी रांगा अमन कुमार सिंह ने कहा कि मामले की जाँच की जा रही हैं।

Advertisements

You missed