Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

साहिबगंज महाविद्यालय साहिबगंज के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह के नेतृत्व में एनएसएस स्वयंसेवकों के द्वारा स्वदेशी वस्तुओं के इस्तेमाल करने के लिए जागरूकता अभियान चलाया गया। एनएसएस स्वयंसेवक साहिबगंज जिला के पुरानी साहिबगंज स्थित कुम्हार टोला मोहल्ले में जा कर वहां के कुम्हार भाइयों से बात की एवं उनकी समस्याओं को जाना। मिट्टी से दीपक तैयार करने वाले सूरज कुमार पंडित ने बताया कि वे लोग कड़ी मेहनत से मिट्टी के दीपक को तैयार करते हैं। मिट्टी को लाकर दीपक गढ़ते हैं ।फिर उन्हें सुखाकर उनको भट्टी में पकाते हैं, तब जाकर बाजार में दीपको को बेचते हैं।फिर भी उन्हें उचित मूल्य नहीं मिल पाता है। वही फेकू कुमार पंडित ने बताया कि उन लोगों को मिट्टी भी खरीद कर लाना पड़ता है। उन्हें एक ट्रैक्टर मिट्टी के लिए 1000 से 1500 रुपए का मूल्य चुकाना पड़ता है और लकड़ी भी खरीद कर लाते हैं।तब जाकर उनकी कड़ी मेहनत के बाद मिट्टी का दीपक या अन्य मिट्टी का बर्तन बना पाते है। फिर भी बाजार में उनका उचित मूल्य नहीं मिल पाता है।एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ रंजीत कुमार सिंह ने उनकी बातों को सुना एवं उनकी स्थिति को समझते हुए लोगों से यह अपील किया कि सभी लोग इस दीपावली मिट्टी के दीपक का उपयोग करें और प्लास्टिक के दीपक का बहिष्कार करें । इससे हमारा पर्यावरण भी प्रदूषित नहीं होगा और यहां के स्थानीय लोगों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होगी। इसे व्यापक रूप से अपनाने पर हमारी देश की भी आर्थिक स्थिति को मजबूती मिलेगी। सभी एनएसएस वॉलंटियर ने दीप व अन्य मिट्टी के बनें सामान की खरीदारी की। स्वदेशी से स्वरोजगार, आत्मनिर्भरता, स्वलांबी बन कर राष्ट्र को वैश्विक आर्थिक विकास में योगदान कर सकते हैं। इस मौके पर एनएसएस के स्वयंसेवक खुशीलाल पंडित, अमन कुमार होली, नीतू कुमारी ,कनक झा, अंजली कुमारी, रितु कुमारी, कुमारी साक्षी कुमारी मनीषा कुमारी विक्रम कुमार, रुद्र कुमार, अंजली शर्मा, आदि मौजूद थे।

Advertisements

You missed