Spread the love

साहिबगंज

रण बिजय गुप्ता(ब्यूरो)

साहिबगंज पुलिस अधीक्षक अनुरंजन किस्पोट्टा ने अपने कार्यालय कक्ष में सोमवार को अपराध गोष्टी के दौरान जिला के सभी थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गोष्टी के दौरान उन्होंने सभी थाना में दर्ज कांडों की समीक्षा करते हुए लंबित पड़े कांडों को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र में विधि- व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी थाना प्रभारी को मुस्तैदी के साथ गस्ती करने एवं अपराधियों पर नकेल कसने के लिए सख्त हिदायत दी। इस मौके पर बरहरवा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी प्रदीप उंराव, राजमहल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार सिंह, साहिबगंज अनुमंडल पुलिस पदधिकारी राजेंद्र दुबे ,बड़हरवा थाना प्रभारी रविंद्र कुमार ,तीनपहाड़ थाना प्रभारी अनुप प्रकाश ,रांगा थाना प्रभारी अमन कुमार सिंह, कोटलपोखर थाना प्रभारी शिव कुमार सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे

You missed