पाकुड़ सुमित कुमार
पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित रानी
ज्योतिर्मयी स्टेडियम में पाकुड़ जिला क्रिकेट संघ द्वारा सीनियर क्रिकेट टुर्नामेंट का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने किया। एसपी श्री जनार्दनन ने बल्लेबाजी कर टुर्नामेंट का शुभारंभ किया। पहला मैच राइजिंग क्रिकेट क्लब एवं गोकुलपुर के बीच हुआ। गोकुलपुर की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए 16 ओभर में 88 रन बनाया। वहीं दुसरी पाली में राइजिंग क्रिकेट क्लब की टीम ने 14 ओभर में लक्ष्य हासिल कर लिया। मैन ऑफ द मैच निखिल कुमार रहे। विजेता उपविजेता टीमो को संघ द्वारा पुरस्कृत किया जायेगा।इस मौके पर संघ के सचिव विरेंद्र पाठक, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी, कोषाध्यक्ष गनपत सिंह, प्रमोद नगालिया आदि मौजूद थे।
