पाकुड़ सुमित कुमार
पाकुड़ जिला के अमड़ापाड़ा प्रखंड क्षेत्र के आलुबेड़ा पंचायत के फुटबॉल मैदान में जिला प्रशासन के द्वारा
आपके-अधिकार,आपकी सरकार- आपके द्वार” कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसका उद्घाटन विधायक दिनेश मरांडी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। विधायक श्री मरांडी ने सभा में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि हेमंत सोरेन सरकार गरीबों, पिछड़ो , आदिवासी के हित में लगातार कार्य कर रही है। जानकारी के अभाव में सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक सही ढंग से नहीं पहुंच पा रही है। इस योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने का कार्य पदाधिकारी करेंगे ।इसमें किसी तरह की कोई कोताही बरतने पर संबंधित पदाधिकारी को चिन्हित कर दंडित किया जाएगा। आदिवासी व मूलवासी के रोजगार की दिशा में सरकार द्वारा निर्णय लिया गया है कि हर कंपनी को रोजगार के क्षेत्र में यहाँ के निवासियों को 75 प्रतिशत आरक्षण देने की योजना की शुरुआत की गई है। यहां के शिक्षित बेरोजगारों के लिए 25 लाख रुपये तक कि ऋण की व्यवस्था की गई है। राज्य सरकार द्वारा धोती- साड़ी योजना की शुरु आत कर चलाई जा रही हैं। सरकार ने झारखंड के सभी वृद्ध को पेंशन योजना का लाभ देने का निर्णय लिया है ।इस प्रक्रिया को सरल बनाते हुए एपीएल और बीपीएल कार्ड की बाध्यता समाप्त कर दी गई है।
इस दौरान माननीय विधायक द्वारा धोती- साड़ी योजना के तहत कई लाभुकों के बीच धोती साड़ी का वितरण, उज्ज्वला योजना के तहत गैस चूल्हे का वितरण, झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हरे राशनकार्ड का वितरण, गरीबों के बीच कम्बल वितरण, विकलांग के बीच ट्राई साइकिल का वितरण, केसीसी कार्ड का वितरण किया गया। इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष अजीजुल इस्लाम प्रखंड अध्यक्ष श्यामलाल हंसता सांसद प्रतिनिधि कोर्नेलियुस हेम्ब्रम, विधायक प्रतिनिधि भीमसेंट हेम्ब्रम, प्रखंड सचिव जहीरुद्दीन अंसारी, हिरणपुर प्रखंड अध्यक्ष इसहाक अंसारी,केंद्रीय समिति सदस्य तनवीर अली, अशोक भगत, जिला सदस्य नारायण भगत, जिला सदस्य अबुल कलाम, युवा सचिव इमरान अंसारी, अल्पसंख्यक के इस्लाम अंसारी, सनातन सोरेन, नवनीत कुमार, सुशील कुमार भगत, आफताब आलम, मुस्लिम अंसारी, प्रेम रजक गोपाल सिंह, प्रधान मुर्मू, नाजिर सोरेन, प्रधान सोरेन, अजित कुमार, रंजीत भगत, राजीव कुमार, बेंजामिन मरांडी, सचिन मरांडी, बुदिसर मुर्मू सहित अन्य सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित थे।
