Spread the love

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

 

Advertisements
Advertisements

साहिबगंज ज़िला को कालाजार मुक्त बनाने के उद्देश्य से साहिबगंज के रसूलपुर दहला के वार्ड नंबर 4 में आईआरएस का छिड़काव का शुभारंभ उपायुक्त रामनिवास यादव द्वारा किया गया।उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान कालाजार छिड़काव के प्रति ग्रामीणों को जागरूक करने एवं इसकी उपयोगिता बताने हेतु जागरूकता रथ को उपायुक्त रामनिवास यादव एवं सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार द्वारा संयुक्त रुप से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।
प्रचार रथ सभी प्रखंडों में घूम घूम कर लोगों को कालाजार का कारण उस से बचाव हेतु किए जाने वाले उपाय आदि के विषय में लोगों को जागरूक करेगी।

इस दौरान छिड़काव कार्य का उद्घाटन उपायुक्त रामनिवास द्वारा विगत वर्ष में निकले कालाजार मरीज के घर से फीता काटकर किया गया ।

ज्ञात हो कि ज़िला में 18 फरवरी से शुरू होकर 16 अप्रैल तक चिन्हित किए गए गांव में छिड़काव दल के द्वारा घर घर जाकर घर के प्रत्येक कमरे में आईआरएस छिड़काव किया जाना है। इसके लिए जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रथम चरण के छिड़काव हेतु एक्शन प्लान भी बनाया गया है। सभी
09 प्रखंडों के 403 गांव को चिन्हित किया गया है।जहां 357701 कमरों में छिड़काव कर्मियों द्वारा आईआरएस स्प्रे किया जाएगा।छिड़काव हेतु 81455 घरों का लक्ष्य रखा गया है।
जबकि इस कार्य के लिए 1548 छिड़काव दाल छिड़काव कार्य करेंगे।

उपायुक्त ने ग्रामीणों से कर्मियों को सहयोग करेंने की कि अपील

छिड़काव कार्यक्रम के शुभारंभ के दौरान उपायुक्त रामनिवास यादव ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि कालाजार एक घातक बीमारी है। जिसका सफाया करने के लिए वृहद पैमाने पर आईआरएस छिड़काव कार्यक्रम चलाया जा रहा है। कालाजार को समाप्त करने के लिए जिला प्रशासन स्वास्थ्य विभाग के अलावे आप सभी ग्रामीणों की सहभागिता भी निहायत जरूरी हैं।उन्होंने ग्रामीणों से छिड़काव कर्मियों का सहयोग करेंने एवं घर के प्रत्येक कमरे में कालाजार से बचाव हेतु छिड़काव कराने की अपील की।
उन्होंने कहा कि अगर एक भी कमरा आईआरएस छिड़काव से वंचित रह जाता है ,तो बालू मक्खी जन्म लेगी और कालाजार जैसी बीमारी को पुनः फैला सकती है ।इसलिए आवश्यक है कि सभी कालाजार से जिला को मुक्त बनाने और छिड़काव कर्मियों की पूरी सहायता करेंने में मदद करे।

*■प्रखंडों में भी हुई छिड़काव की शुरूआत*

शुक्रवार से शुरू हो रहा है छिड़काव कार्यक्रम का शुभारंभ सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी की उपस्थिति में किया गया। जहां प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं एमओआईसी ने लोगों से छिड़काव कर्मियों को सहयोग करने की अपील की।
इस मौके पर बीबीडी कंसलटेंट, डॉक्टर सती कुमार, डीपीएम स्वास्थ्य विभाग अनीमा किस्कू, डीपीओ केयर इंडिया अभिषेक कुमार, स्वास्थ्य विभाग के कर्मी एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed