Spread the love

 

पाकुड़
सुमित कुमार

पाकुड़ उपायुक्त वरुण रंजन ने मंगलवार को सदर अस्पताल का निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान अस्पताल में भर्ती मरीजों को उपलब्ध करायी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं का जायजा लिया। उन्होंने सीएस डॉ. रामदेव पासवान को स्पष्ट निर्देश दिया कि स्वास्थ्य सुविधा में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं हो। अस्पताल में जीवन रक्षक दवाइयां सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधा को और बेहतर व सुदृढ़ करने को लेकर चिकित्सकों और स्वास्थ्य कर्मियों को पूरी लगन के साथ कार्य करने की बात कही। डीसी ने मेल, फीमेल, इमरजेंसी, सीसीयू सहित अन्य वार्ड का जायजा लिया। सिविल सर्जन और अस्पताल अधीक्षक को व्यवस्था में सुधार लाने को निर्देश दिया। उपायुक्त श्री रंजन ने कहा कि डोरमेट्री एवं दीदी कैफे खोला जाएगा। साथ ही चिकित्सीय सुविधा बेहतर करने के लिए डिजिटल एक्सरे, अल्ट्रासाउंड मशीन लाने पर भी काम किया जा रहा है। मरीजों के रहने के लिए बेहतर व्यवस्था किया जाएगा। सदर अस्पताल में मॉडलर ओटीपी एवं डायलिसिस यूनिट लाया जा रहा है, जिससे कि कंप्लीट मॉडन व्यवस्था सुसज्जित होगा।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त मोहम्मद शाहिद अख्तर, सिविल सर्जन डॉक्टर रामदेव पासवान, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ० चंदन, सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ० अमित कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

You missed