Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements

सेवा -त्याग और जरूरतमंद को समय पर मदद करना यह अपने-आप में एक महांता का परिचय देती है।शायद प्रशांत ने भी एक जरूरतमंद की सहसमय मदद कर के लोगों को एक अच्छी संदेश देने का काम किया है।दरअसल,साहिबगंज हॉस्पिटल में एक टीवी परसेंट बोरियो के बांझी अपरोल गांव का रहने बबलू मरांडी को रक्त की सख्त आवश्यकता थी।गुरुवार को तड़के सुबह महाविद्यालय के रक्तदाता दिलीप कुमार दास को इसकी जानकारी मिली ।जिस पर उन्होंने इसकी सूचना एनएसएस वालंटियर प्रशांत कुमार पासवान को दी।जिस पर प्रशांत ने बिना देर किए हॉस्पिटल जाकर 1 यूनिट रक्त दान देकर उनकी जान बचाई। उनके इस कार्य पर मरीज के परिवार ने जान बचाने के लिए उनका आभार प्रकट किया। साथ ही प्रशांत कुमार पासवान का कहना है जरूरतमंद को रक्तदान अवश्य करना चाहिए ।खासकर के युवाओं को जरूरतमंद को मदद कर अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी निभानी चाहिए।

Advertisements

You missed