Spread the love

 

साहिबगंज
रण बिजय गुप्ता(संथाल ब्यूरो)

Advertisements
Advertisements

 

उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में समाहरणालय सभागार में एनटीपीसी फरक्का परियोजना के तहत एमजीआर लाइन में भू विस्थापितों की समस्याओं को लेकर समीक्षा बैठक आयोजित की गया।

बैठक के दौरान एनटीपीसी एमजीआर रेल लाइन में कार्यरत मजदूरों के प्रतिस्थापन पर चर्चा किया गया ।जहां संघ द्वारा इसे अविलंब बंद किए जाने का अनुरोध किया गया ।उनके द्वारा एमजीआर के विस्थापितों को सामान्य करने की मांग भी रखी गई।जिस पर उपायुक्त श्री यादव ने एनटीपीसी से प्रखंड वार वैसे मजदूर जिनकी भूमि इसके अंतर्गत गई है या वहां मजदूरी करते हैं उनकी सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी बोरियो,पतना, बरहेट एवं बरहरवा को अगले 15 दिनों में इन मजदूरों का नाम पता सहित जांच करने का निर्देश दिया गया।जाँचो उपरांत लैंड लूजर या केवल मजदूरी करते पर अग्रसर कार्रवाही की बात कही।
एनटीपीसी के द्वार बताया गया कि एमजीआर के 17 रेलवे लाइन पर बैरियर लगाया गया है। जिस की सूची उपायुक्त को उपलब्ध करा दी जाएगी।
इसी संबंध में उपायुक्त श्री यादव ने बड़हरवा, पाकुड़ एवं पतना- हिरणपुर पथ पर गंभीर ट्रैफिक को देखते हुए फाटक लगाने का निर्देश दिया ।साथ ही बरहेट थाना के समीप मुड़ाव पर भी खतरनाक घुमाव के कारण दुर्घटना होने की स्थिति को देखते हुए एक फाटक लगाए जाने का निर्देश दिया गया।
इसके अलावे संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारियों से जानकारी लि गई की वह स्थान जहां एमजीआर गुजराती हो और वहां फाटक ना हो तथा उक्त जगह पर भीड़ भाड़ यह ट्रैफिक की स्थिति बनी रहती है या नही इसकी सूचना भी दें।
एनटीपीसी प्रबंधन के द्वारा पूर्व में किए गए निर्णय एमजीआर रेल लाइन के विस्थापितों द्वारा संगठित और पंजीकृत श्रमिक सहयोग समितियों, एमजीआर रेल लाइन के रखरखाव कार्य आदि पर भी विचार विमर्श किया गया।
इस मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी साहेबगंज मिथिलेश झा, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से उप विकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार,संबंधित प्रखंड विकास पदाधिकारी, एनटीपीसी के प्रतिनिधि, एमजीआर भूविस्थापित संघर्ष समिति के सदस्य एवं अन्य उपस्थित थे।

Advertisements

You missed