जिला टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित.,बैठक के दौरान
उपायुक्त राम निवास यादव ने प्रखंड वार नियमित टीकाकरण
की समीक्षा की…
साहिबगंज ((रणविजय गुप्ता संथाल ब्यूरो) समाहरणालय स्थित सभागार में उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों कि सफलता से संचालन हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित की गई। बैठक के दौरान उपायुक्त श्री यादव ने प्रखंड वार नियमित टीकाकरण की समीक्षा की जहां बताया गया कि नियमित टीकाकरण में प्रगति हेतु 0 से 5 वर्ष तक की आयु के बच्चों के लिए हाउस टू हाउस सर्वे किया जा रहा है। सर्वे से संबंधित रिपोर्ट उपलब्ध कराने एवं सभी प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारियों को समय-समय पर सर्वे की जांच करते हुए फॉलो उप करने का निर्देश दिया गया।
वही वैसे बच्चे जिनका नियमित टीकाकरण छूटा हुआ है उसे आगामी टीकाकरण से सन में पूर्ण करने का निर्देश भी दिया गया। बैठक के दौरान सभी चिकित्सा पदाधिकारियों के साथ 2023 तक मिजल्स एवं रूबेला के ख़ात्मे हेतु तैयार किए गए रोड मैप पर विचार विमर्श किया गया। इस विषय पर बताया गया कि 95% टीकाकरण कवरेज करना है जिसमें मीजल्स एवं रूबेला के दो डोज़ लगाए जाएंगे इसी में आ गए वैश्या स्थानों को चिन्हित करना जहां रिजल्ट के आउटब्रेक निकले हैं वहां पर टीकाकरण की स्थिति इससे प्रभाव एवं वर्तमान स्थिति की समीक्षा करते हुए संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए।
बैठक के द्वारा विश्व में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सभी चिकित्सा पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। इस क्रम में बताया गया कि पूरे विश्व में कोरोनावायरस का नया वेरिएंट BS-7 तेजी से फैल रहा है। यह नया वेरिएंट ओमी क्रोन के BS-5 वेरिएंट की तुलना में 17 फ़ीसदी अधिक तेजी से फैलता है जिससे हमें इससे और सचेत रहने की आवश्यकता है।
इस बीच बताया गया कि इस नए वेरिएंट से संक्रमित व्यक्ति को खांसी बुखार गले में खराश उल्टी आना नाक बहना जबकि कई बार संक्रमित व्यक्ति में कोई लक्षण नहीं देखे जाते हैं यानी के वह एसिंप्टोमेटिक होते हैं।
जबकि बताया गया कि इसका संक्रमण काल काफी कम होता है परंतु यह नया वेरिएंट 01 शख्स से 17 या 18 लोगों में फैल सकता है। आपको बता दें कि अभी तक झारखंड में कोरोनावायरस के इस नए वेरिएंट से संक्रमित कोई भी मरीज नहीं पाया गया है।
इसी क्रम में उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले में कोविड-19 तिथि की समीक्षा करते हुए अंतिम संक्रमित व्यक्ति फिलहाल ट्रूनेट किट, रैट किट, आरटी पीसीआर कीट आदि की स्थिति लैब आदि की स्थिति पर समीक्षा की।
इसके अलावा को भी टीकाकरण की समीक्षा करते हुए भी आवश्यक एवं उचित निर्देश दिए गए।
वही उपायुक्त ने ऑक्सीजन मैनीफोल्ड वर्तमान में ऑक्सीजन सिलेंडर की संख्या, आवश्यक दवाओं की उपलब्धता, कंसंट्रेटर हाथी की प्रखंड वार जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारियों को सभी पूर्व तैयारियां सुनिश्चित रखने एवं अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया।
बैठक के माध्यम से उपायुक्त रामनिवास यादव ने जिले वासियों से कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BS-7 से बचाव के लिए आम जनता से भीड़-भाड़ इलाकों में जाने से पहले मास्क लगाने की अपील की है।
बैठक में टीवी मुक्त अभियान की समीक्षा की गई जहां बताया गया कि नवंबर 2021 तक 174 टीबी के मरीज पाए गए थे जिनमें से 160 मरीज टीबी से मुक्त हो गया जबकि बचे हुए का इलाज अभी भी चल रहा है इस बीच बताया गया कि वर्तमान में यक्ष्मा के 256 केस रजिस्टर किए गए हैं जिनका इलाज चलाया जा रहा है साथ ही पदाधिकारियों द्वारा यक्ष्मा के मरीज को गोद लेकर हर महीने उन्हें पोषाहार उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली जाती है एवं उन्हें समय पर दवा का सेवन करने हेतु प्रेरित किया जाता है। इसी क्रम में टीबी मुक्त अभियान की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने प्रखंडवार निक्ष्य मित्र द्वारा गोद लिए गए मरीजों की जानकारी ली ।
बैठक में उपायुक्त के अलावे उपविकास आयुक्त प्रभात कुमार बरदियार, सिविल सर्जन रामदेव पासवान, अपर समाहर्ता विनय कुमार मिश्र, जिला परिवहन पदाधिकारी संतोष कुमार गर्ग, मिथलेश झा, अनुमंडल पदाधिकारी साहिबगंज राहुल जी आनंद जी, अनुमंडल पदाधिकारी राजमहल रौशन शाह, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सविता सिंह, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी मोहन पासवान, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, सभी प्रखंड प्रसार चिकित्सा पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे ।