Spread the love

जिले के 06 प्रखंडों में पांच दिवसीय उद्यानिकी प्रशिक्षण कार्यक्रम

का हुआ शुभारंभ…

साहिबगंज  ( रणविजय गुप्ता,संथाल ब्यूरो ) जिला उद्यान कार्यालय साहिबगंज में वित्तीय वर्ष 2022-23 उद्यान विकास योजना अंतर्गत जिले के छह प्रखंड उधवा, बरहरवा, बरहेट, बोरियो,साहिबगंज एवं पतना मे कुल 200 किसानों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

Advertisements
Advertisements

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलित कर आतापुर मुखिया श्रीमती सुशीला किस्कु पंचायत समिति सदस्य श्रीमती अनीता देवी क्षेत्र प्रभारी श्री प्रेम पासवान उधवा एटीएम श्री धर्मराज मंडल ने किया। प्रशिक्षण के माध्यम से किसानों को जैविक खेती कीटनाशक का उपयोग, मिट्टी की उर्वरा शक्ति बनाए रखने की प्रक्रिया फुल एवं सब्जी आदि की खेती के विषय में बताया जाएगा किसानों को मुख्यधारा की खेती से अलग खेती के नए तरीके एवं नई तकनीकों के विषय में भी बताया जाएगा जिससे किसान अतिरिक्त कमाई कर सबल बन सकेंगे।

इस मौके पर आतापुर मुखिया श्रीमती सुशीला किस्कु ने बताया की आज हमारे बीच जो प्रशिक्षण कार्यक्रम चल रहा है वह हमारे ही पंचायत और गांव में किसानों के खेत में पहुंचकर रांची से आए हुए प्रशिक्षक दे रहे हैं इससे हमारा समय भी बचता है और हम अधिक से अधिक समय प्रशिक्षण में भाग लेने के लिए दे रहे हैं। प्रशिक्षकों द्वारा खेत में जाकर जैविक सब्जी की खेती फूल की खेती ,फल की खेती, का विस्तार पूर्वक हम सभी को समझा रहे हैं एवं कीटनाशक पौधों का रख रखाव एवं उत्पादन में बढ़ोतरी कैसे हो इसको भी किसानों को बताया जा रहा है।

Advertisements

You missed