मिस्टर-मिसेस एंड एमआरएस झारखंड फैशन फैन में राशिद
करेगें साहिबगंज का प्रतिनिधित्व…
साहिबगंज : रण बिजय गुप्ता (संथाल ब्यूरो) वर्ष 2022 में B E Different Eventके द्वारा आयोजित होने वाली मिस्टर-मिसेस एंड एम आर एस झारखंड फैशन फैन में राजमहल निवासी राशिद हाशमी साहिबगंज जिला का प्रतिनिधित्व करेंगे। संस्था के द्वारा आयोजित किए जाने वाली इस फैशन फैन का फाइनल मुकाबला राँची में होगी। जिसमें मुख्य अतिथि झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता के अलावे अन्य कई गणमान्य जनप्रतिनिधि शामिल होगे। उक्त फैशन फैन में राशिद के चयन होने से उनके सगे- संबंधी के अलावे उनके मित्रो ने उन्हें शुभकामनाएं दी है। फैशन फैन कार्यक्रम में राशिद पूरे संथाल परगना में से सिर्फ साहिबगंज जिला से चयनित हुए है ।इस कार्यक्रम में कुल 41 प्रतिनिधि भाग लेंगे। जिनमें राशिद भी अपना नाम दर्ज कराए हुए हैं ।बरहाल, राशिद के इस प्रतियोगिता में चयन होने से जिला का नाम रोशन किया है।
Related posts:
