Spread the love

बालूू माफिओं और बालू स्टाॅक मालिक तिरूलडीह में चला रहा है माफिया राज, अवैध बालू पर रोक लगाने की निगरानी परिषद् ने की मांग, संयुक्ति सचिव पर रंगदारी का आरोप को जांच कर खत्म करने की मांग…

चांडिल (सुदेश कुमार) तिरूलडीह में बालू मामले को लेकर मामला गरमा रहा है । जिससे लेकर जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के मुख्य संरक्षक राधा कृष्ण सिंह मुण्डा के अध्यक्षता में चैका में प्रेस कांफ्रेस का आयोजन किया गया ।

Advertisements

इस कार्यक्रम के दौरान राध कृष्ण ने बताया कि चांडिल अनुमण्डल क्षेत्र में अवैध खनन जोरो से चल रहा है । जिससे रोकने के लिए ग्राम सभा को सशक्त करने के दिशा में कार्य प्रारंभ कर दिया गया है । जिसके तहत् सापारूम बालू घाट पर ग्राम सभा कर गांव का सशक्त किया गया । वही श्री राधा कृष्ण ने बताया की चाण्डिल अनुमण्डल के तिरूलडीह में बालू माफिया राज कायम है । बालू माफिओं का मानमानी चल रहा है । जिससे लेकार जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् का गठन किया गया । तिरूलडीह में चल रहें बालू माफिया राज की खत्म करने की मांग जिला प्रसाशन एवं स्थानिय पुलिस से सहयोग की मांग की।

वही बताया की अवैध चल रहे स्टाॅक और अवैध रूप से स्वीकृत की गई स्टाॅक की जांच हेतु निगरानी परिषद् के संयुक्ति सचिव विजय कुईरी को जांच कर परिषद् को सौपने की जिम्मेवारी दी गई थी ।

वही राधा कृष्ण सिंह मुण्डा ने प्रेस काफ्रेस में बताया की तिरूलडीह में बालू माफिया और स्टाॅक मालिक इस तरफ खौफ है कि संबंधित पदाधिकारी भी क्षेत्र में खुलेआम भ्रम नहीं कर सकता है । उन्होंने कहा कि परिषद् के पदाधिकारी विजय कुईरी और सापारूम के कार्यकारणी ग्राम प्रधान मनोज सिंह मुण्डा, पदधारी सनातन महतो, दीपक महतो ग्रामीण के साथ चल रहे स्टाॅक का वैध प्रमाण की आवश्यक कागजात और लोड किये जा रहे हाईवा की चलान की मांग की गई थी । जिसे लेकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सह जिला लोक जन प्रतिनिधि निगरानी परिषद् के संयुक्ति सचिव विजय कुईरी पर रंगदारी और मारपीट का ममला दर्ज किया गया है ।

वही उन्हेंनें कहा कि मामले की जांच करते हुये बालू माफिया के द्वारा किया गया दर्ज मामला को खरिज किया जाए। वही परिषद् के पदाधिकारियों ने चेतावनी देते हुये कहा की इस मामले संज्ञान में लेते हुये उचित कार्रवाही किया जाए अन्यथा उग्र आन्दोलन किया जाएगा ।

वही मामले की पूरी जानकारी देते हुये कार्यकारणी ग्राम प्रधान और सनातन महतो ने बताया कि श्रवेश्वर सिंह मुण्डा जो आवेदक है वह घटना स्थल पर उपस्थित नहीं था । वही बताया की शिव चरण तन्तुवाई स्टाॅक का संचालन कर रहा था । घटना स्थल का विडियों और फोटो मैं खिंच रहा था । विजय कुईरी स्टाॅक से 100 मीटर की दुरी पर खड़ा था । और घटना स्थल पर किसी से झड़प और बकझक भी नहीु हुई थी । यह दर्ज ममला साजिश के तहत् किया गया है । वही ग्राम प्रधान ने अपील किया की मामले की उच्च पदाधिकारी से जांच किया जाए।

मौके पर संयुक्ति सचिव विजय कुईरी सविता मार्डी महासचिव, शाहांजहां अन्सारी, कार्यकारणी ग्राम प्रधान मनोज सिंह मुण्डा, सनातन महतो, उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed