Spread the love

संजय सेठ की दो दिवसीय तुफानी दौरा 7 और 8 मई को ईचागढ़ विधान सभा में, चाण्डिल डेम रोड में बीजेपी चुनावी कार्यालय का अरविन्द सिंह ने किया शुभारंभ…

चांडिल (सुदेश कुमार) लोक सभा चुनाव को लेकर बीजेपी बुथ कमिटी और मंडल को मजबूत करने को लेकर ईचागढ़ में सात मंडल कार्यालय का शुभारंभ किये जाने की योजना है । जिससे लेकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविन्द सिह और रांख्ी लोक सभा के संयोजक संजीव विजय बर्गीय, ईचागढ़ विधान सभा के संयोजक मधु गोराई और सहयोजक सारथी महतो संयुक्त रूप से चाडिल मध्य मंडल कार्यालय चाण्डिल डेम रोड अन्नपूर्णा बैक्पिट हॉल कार्यालय का शुभारंभ किया । उद्याट्न के उपरांत विधान सभा स्तरीय कौर कमिटी का बैठक किया गया । बैठक में लोेक सभा चुनाव को लेकर चुनावी तैयारी पर विस्तृत चर्चा किया गया ।

Advertisements

वही बताया गया की रांची लोक सभा प्रत्याशी संजय सेठ ईचागड़ विधान सभा में 7 और 8 मई को दो दिवसीय विभिन्न प्रखंडो में तुफानी दौरे पर रहेगें । जिसकी तैयारी को लेकर कौर कमिटी के साथ कार्यक्रम को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । वही पूर्व विधायक अरविन्द सिंह ने सबोधन में कहा कि आगामी चुनाव को लेकर कार्यकर्त्ता में काफी उत्साह है ।

कार्यतर्त्ता अपने बुथ और मंडल के अध्यक्ष कमर कस लें । कार्यालय उद््द्याटन सह कौर कमिटि की बैठक में मनोज महतो, मदन सिंह सरदार, चंद्र मोहन दास, देवाशीष राय, महेश कुंडू, बलराम महतो, ठाकुर दास महतो, भोला सिंह सरदार, खुदी सिंह सरदार, दीपू जायसवाल, अनीता पारित, भीम सिंह मुंडा, दिवाकर सिंह, विशाल चौधरी, दिलीप महतो, मकर महतो, सभी मंडलों के अध्यक्ष खगेन महतो, वासुदेव सिंह सरदार, भरत महतो, चीनीवास महतो, महेश कर्मकार, मोतीलाल कुंभकार, फटीक गोराई, प्रभात पोद्दार आदि उपस्थित थे ।

Advertisements

You missed