आवासीय विद्यालय एसटीआर हाई स्कूल सरायकेला में किया गया पौधारोपण…
सरायकेला: संजय मिश्रा
। कल्याण विभाग द्वारा संचालित अनुसूचित जनजाति आवासीय उच्च विद्यालय सरायकेला के प्रांगण में पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार की अध्यक्षता में शिक्षकों और छात्रों द्वारा मिलकर संयुक्त रूप से दर्जनों पौधों का रोपण किया गया। मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक महेश कुमार ने बताया कि आज ग्लोबल वार्मिंग समूचे विश्व की सबसे बड़ी समस्या बनकर खड़ी हुई है।
Advertisements
Advertisements
जिससे सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधा लगाया जाना आवश्यक है। मौके पर उन्होंने छात्रों को कम से कम एक-एक पौधा लगाते हुए 3 साल तक उसकी सुरक्षित देखभाल करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं में अमित कुमार, समीर कुमार सामल, मनोरंजन, शिखा सामल, इतियाक एवं मोहन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।