Spread the love

क्षेत्र के महान पर्व मकर संक्रांति के अवकाश के दौरान विद्यालयों में घोषित अर्धवार्षिक परीक्षा की तिथि बदलने को लेकर अजाप्टा ने डीईओ को सौंपा ज्ञापन।

Advertisements
Advertisements

सरायकेला Sanjay  संपूर्ण जिले के लिए अत्यधिक लोकप्रिय और व्यापक रूप से मनाए जाने वाले क्षेत्र के महान मकर पर्व के दौरान आगामी 16 से 18 जनवरी तक सरकारी स्कूलों में कक्षा पहली से सातवीं तक के विद्यार्थियों के लिए अर्धवार्षिक परीक्षा का आयोजन किया जाना है। इसे लेकर अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की सरायकेला-खरसावां इकाई द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर अर्धवार्षिक परीक्षा आयोजन की तिथि परिवर्तित करने की मांग की गई है। संघ के जिला महासचिव माणिक प्रसाद सिंह द्वारा सौंपे गए ज्ञापन में बताया गया है कि आगामी 16 जनवरी को जिले के विद्यालयों में मकर संक्रांति के लिए अवकाश घोषित है। और संपूर्ण जिले में मकर संक्रांति की अत्यधिक लोकप्रियता एवं व्यापकता के कारण उस तिथि को अर्धवार्षिक परीक्षा के लिए विद्यालय खोले जाने पर भी छात्र उपस्थिति नगण्य रहने की पूरी संभावना है। इसलिए छात्र हित में और क्षेत्र की जन भावनाओं के सम्मान में शैक्षणिक सत्र 2022-23 में अर्धवार्षिक परीक्षा कार्यक्रम में आंशिक संशोधन करते हुए 16 जनवरी को प्रस्तावित परीक्षा को 19 जनवरी को आयोजित किए जाने की मांग संघ द्वारा की गई है। इस अवसर पर संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक दत्ता, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं राजेश मिश्र प्रतिनिधिमंडल में शामिल रहे।

Advertisements

You missed