Spread the love

ग्राम प्रधान महासभा के सरायकेला प्रखंड कमेटी की हुई बैठक

अधिकार एवं कर्तव्य पर हुई चर्चा…..

सरायकेला। सरायकेला स्थित आम बागान में ग्राम प्रधान महासभा के सरायकेला प्रखंड कमेटी की बैठक प्रखंड अध्यक्ष अश्विनी कुमार सिंहदेव की अध्यक्षता में की गई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि ग्राम प्रधान महासभा के केंद्रीय अध्यक्ष विशु हेंब्रम और सलाहकार के रूप में भूतपूर्व सैनिक शंकर सोय उपस्थित रहे। बैठक में केंद्रीय अध्यक्ष विश्व हेंब्रम द्वारा ग्राम सभा सशक्तिकरण, ग्राम सभा के गठन, ग्राम सभा बैठक एवं संचालन की प्रक्रिया, ग्राम सभा के अधिकार एवं कर्तव्य, ग्राम सभा के कृत्य एवं शक्तियां तथा ग्राम सभा द्वारा योजना निर्माण से संबंधित जानकारियां दी गई।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि पंचायत राज अधिनियम 2001 की धारा 10 के अनुसार ग्राम प्रधानों को कई तरह के कार्य कराने एवं करने की शक्तियां दी गई है। जैसे कि ग्राम के आर्थिक विकास के लिए योजनाओं की पहचान करना तथा उनकी प्राथमिकता निर्धारित करने के लिए सिद्धांतों का निरूपण करना, ग्राम पंचायत के वार्षिक बजट पर विचार विमर्श कर सिफारिश करना, सामाजिक एवं आर्थिक विकास के लिए योजना एवं परियोजनाओं को अनुमोदित करना, ग्राम पंचायत के अंकेक्षण रिपोर्ट तथा वार्षिक लेखाओं का विचार करना, गरीबी उन्मूलन तथा अन्य कार्यक्रमों के अधीन लाभुकों के रूप में व्यक्तियों की पहचान करना तथा चयन करना, जनसामान्य के बीच सामान्य चेतना, एकता एवं सौहार्द में अभिवृद्धि करना सहित कुल 28 बिंदुओं पर उन्होंने कर्तव्यम अधिकारों की जानकारी दी। साथ ही ग्राम सभा द्वारा कराया जा सकने वाले कार्यों की भी जानकारी दी।

मौके पर ग्राम प्रधानों में बिध्या सरदार, हेमंत कुमार महतो, सुखलाल बेसरा, अर्जुन सरदार, साहेब राम महतो, रतन लाल महतो, रास बिहारी महतो, मुनीराम महतो, चुनुराम टूडू, भोगान हाँसदा, छुटू लाल सरदार, साहेब राम टूडू, उमेश कैवर्त, हरि प्रसाद महतो, राम प्रसाद महतो, महादेव पति, नादिया हेंब्रम, भास्कर कुमार बेहरा, नरेंद्र नाथ महतो, जीत मोहन महतो, सत्यनारायण महतो एवं रमेश गोप सहित अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed