Spread the love

10-सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी क्राइस्ट किशोर ने मतदान केंद्रों का किया भ्रमण . . .

सरायकेला   : SANJAY

Advertisements
Advertisements

10-सिंहभूम संसदीय क्षेत्र के सामान्य प्रेक्षक जी. क्राइस्ट किशोर के द्वारा 51-सरायकेला विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत मतदान केंद्र संख्या 343, 346 समेत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण किया गया। मौक़े पर उनके द्वारा मतदान केंद्रों पर मूलभूत सुविधा जैसे बिजली, पेयजल, विधुत आपूर्ति, साफ-सफाई आदि की जांच की गई।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा मतदान केंद्र संख्या 346 पर फर्स्ट टाइम वोटर (दिव्यांग) के साथ संवाद किया गया तथा उन्हें नए मतदाता बनने पर शुभकामनायें देते हुए जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर आगे बढ़ने की बात कह कर प्रेरित किया गया।

इसके पश्चात मतदान केंद्र संख्या 343 (प्राथमिक विद्यालय सरगीडीह) में उनके द्वारा उपस्थित ग्रामीण तथा फर्स्ट टाइम वोटर्स को मतदान के महत्व के बारे में जानकारी दी गयी। साथ ही नए मतदाताओं के साथ सर्किल गेम के माध्यम से हम नए मतदाता है, वोट जरूर डालेंगे का संदेश दिया गया।

विभिन्न मतदान केन्द्रो़ के भ्रमण के क्रम में उपस्थित ग्रामीणों, नए मतदाताओं से वार्ता करते हुए निर्धारित मतदान तिथि आगामी 13 मई को अवश्य मतदान करनें तथा अपने आस-पास के लोगों को भी मतदान के प्रति प्रेरित करने की बात कही गई।

साथ ही बताया गया कि बिना किसी लोभ-लालच के मतदान करें और एक सशक्त लोकतंत्र के निर्माण में अपनी सहभागिता दर्ज करें। मौके पर सहायक निर्वाचन पदाधिकारी सरायकेला सुनील कुमार प्रजापति, सामान्य प्रेक्षक के सम्पर्क पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक सरायकेला मुख्यालय, प्रखंड विकास पदाधिकारी सरायकेला एव अन्य उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed