Spread the love

आईसीएसई बोर्ड की परीक्षा में नितेश ने 95% अंक लाकर विद्यालय का नाम किया रोशन  . . .

सरायकेला : SANJAY

Advertisements

आईसीएसई मैट्रिक की परीक्षा में केरला पब्लिक स्कूल गम्हरिया के प्रतिभावान छात्र नितेश सिंह उर्फ प्रिंस कुमार को 475 अंक प्राप्त हुए हैं. वह गम्हरिया के जगन्नाथपुर गांव का निवासी है. नितेश ने सफलता का श्रेय माता-पिता एवं अपने शिक्षक को दिया है. उसने कहा है कि आगे की पढ़ाई कर वह आइएएस बनकर राष्ट्र सेवा और जन सेवा करना चाहता है.

नितेश के पिता अजय कुमार सिंह व किरण देवी ने बेटा की सफलता पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि उसने अपनी मेहनत व लगन के दम पर इतना अंक प्राप्त किया है. इसमें उनके शिक्षको का अहम योगदान रहा है. नितेश के पिता निजी कंपनी में ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है एवं मां हाउसवाइफ हैं. नितेश ने हिंदी ए में 96 अंक, इंग्लिश में 90 अंक, मैथ में 90 अंक, साइंस में 96, कंप्यूटर 99 व सोशल साइंस में 96 अंक प्राप्त किया है. मां किरण देवी, भाई प्रेमराज सिंह, बहन साधना कुमारी, अंजलि कुमारी इन्हें बधाई दिए हैं.

Advertisements

You missed