दो बाइक के आपसी भिड़ंत में 3 हुए गंभीर रूप से घायल…
सरायकेला Sanjay । सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर गेस्ट हाउस के समीप घटी एक सड़क दुर्घटना में दो बाईक के आमने सामने की भिड़ंत में तीन लोग बुरी तरह जख्मी हो गए. घटना सोमवार की दोपहर तकरीबन 3 बजे की है. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार टोकलो निवासी 18 वर्षीय बिरेंद्र लोहार अपने दोस्त दलभंगा निवासी 17 वर्षीय मुची लोहार के साथ पल्सर बाईक से टाटा से अपने गांव वापस आ रहा था। इसी दौरान गेस्ट हाउस के समीप दूसरी बाईक पर सवार सरगीडीह निवासी 19 वर्षीय अनिरुद्ध कैवर्त के साथ टक्कर हो गई.
अनिरुद्ध कैवर्त सीनी जा रहा था. घर में हेलमेट भूल जाने के कारण उसे लेने के लिए सरायकेला सामुदायिक भवन के पास से वापस घर लौट रहा था. गेस्ट हाउस कॉलोनी के समीप मोड़ पर टर्न लेने के दौरान पीछे से आ रही बाईक ने टक्कर मार दी. घटना के बाद तीनो घायलों को सदर अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सकों ने बिरेंद्र लोहार की गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद एमजीएम रेफर कर दिया. बाकी दोनो घायलों का सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है.
