फूलझरी में सांसद गीता कोड़ा के प्रयास से मिला 63 केवी का ट्रांसफार्मर, कॉन्ग्रेस जिला अध्यक्ष ने फीता काट कर किया उद्धघाटन…
सरायकेला sanjay । सिंहभूम सांसद श्रीमती गीता कोड़ा के प्रयास से धुरिपदा पंचायत के फुलझरी गांव में 24 घंटे के अंदर 63 केवी का ट्रांसफार्मर प्राप्त हुआ। जिसका विधिवत उद्घाटन शनिवार को कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष बिशु हेम्ब्रम ने फीता काटकर किया। बता दें कि सीडब्ल्यूएस संस्था द्वारा फूलझरी गाँव को मॉडल गाँव बनाने का लक्ष्य बनाया है। इसलिए सिंचाई के लिए पानी, मछली पालन, केंचुआ, मुर्गी, बतख, बकरी पालन तथा अन्य योजनाएं चला रही है। इसके निमित सभी प्रकार के आधुनिक उपकरण से ग्रामीणों को स्वरोजगार से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है।
लेकिन एक सप्ताह पहले गाँव मे लगा 25 केवी का ट्रांसफार्मर खराब हो चुका था। वहीं कांग्रेस पार्टी जिलाध्यक्ष विशु हेम्ब्रम को इसकी जानकारी मिलते ही उन्होंने सांसद गीता कोड़ा से संपर्क कर फूलझरी गाँव मे जल्द से जल्द गांव 63 ट्रांसफार्मर उपलब्ध कराया। जिसका विधिवत उद्धघाटन शनिवार को किया गया। अति शीघ्र ट्रांसफार्मर उपलब्ध होने से ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। और सांसद गीता कोड़ा एवं कांग्रेस की कार्यशैली की प्रसंशा की जा रही है।
इस मौके पर सांसद प्रतिनिधि साजिद अंसारी, आनन्द महतो, मदनेश्वर झा, बादल टुडु, शंकर कैवर्त, ग्राम प्रधान लालमोहन सरदार, चंद्रमोहन सरदार, घासीराम सरदार, जगन्नाथ सरदार, इंद्र सरदार, ईश्वर मुंडा, लालमोहन सरदार, हीरालाल, शिव चरण, आंजीर सरदार, श्रीमती लक्ष्मी सरदार, सुकुरमुनी सरदार, कुलोदा सरदार, श्रीमती सरदार, ललिता, पानो, मीना, दुलारी एवं राजनंदनी सरदार उपस्थित रहे।
