भागीदारी में किफायती आवास के तहत 7 लाभुकों को उनके
फ्लैट में कराया गया गृह प्रवेश..
सरायकेला Sanjay । सरायकेला नगर पंचायत कार्यालय द्वारा नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना के तृतीय घटक भागीदारी में किफायती आवास के तहत नोरोडीह में 60 फ्लैटों का निर्माण कराया गया है। सभी फ्लैटों में से आवंटित 8 लाभुकों के द्वारा पूर्ण लाभुक अंशदान जमा किए जाने के बाद बुधवार को 7 लाभुकों को उनके आवंटित फ्लैट में गृह प्रवेश कराया गया। जबकि एक लाभ का पूर्व में 11 नवंबर को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा गृह प्रवेश करा दिया गया था। बुधवार को कराए गए गृह प्रवेश कार्यक्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा मीनाक्षी पटनायक, उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, सांसद प्रतिनिधि राज बागची, वार्ड पार्षद सविता पटनायक, सुजाता महंती, अंजली राय, जुगल तापेए, गौतम नायक, कार्यपालक पदाधिकारी राजेंद्र प्रसाद गुप्ता, नगर प्रबंधक सुमित सुमन एवं महेश जारिका सहित अन्य कार्यालय कर्मी उपस्थित रहे।
हालांकि गृह प्रवेश के दौरान फ्लैट के निर्माण कार्य में त्रुटि को देखते हुए सराइकेला नगर पंचायत अध्यक्षा एवं नगर पंचायत उपाध्यक्ष दोनों ही मौके पर नाराज हुए। और संवेदक को बुलाते हुए तत्काल त्रुटियों का निराकरण करने का निर्देश दिया।