Spread the love

नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय में मना 88वां उत्कल दिवस…

सरायकेला  Sarekela । सरायकेला नगर स्थित नगरपालिका ओड़िया मध्य विद्यालय में स्वतंत्र ओड़िया राज्य गठन की स्मृति में 88वां उत्कल दिवस मनाया गया। इस अवसर पर सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्ष। श्रीमती मीनाक्षी पटनायक ने सर्वप्रथम उत्कल माता के वीर पुत्र व ओडिशा राज्य गठन के पुरोधा उत्कल गौरव मधुसूदम दास एवं उत्कलमनी पंडित गोपबंधु दास के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। तत्पश्चात विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने उत्कल माता की “बंदे उत्कल जननी” गान प्रस्तुत किया। जिसे सुनकर सभी अतिथि मंत्र मुग्ध हो गए। मौके पर पांचवी कक्षा के छात्र आयुष कुमार साहू ने उत्कल दिवस के बारे में अपना वक्तव्य दिया कि किस प्रकार एवं कितने संघर्ष से अंग्रेज एवं मुगलों की चंगुल से हमारे उत्कल माता को आजाद किया गया और एक स्वतंत्र ओड़िया राज्य का गठन हुआ। इस अवसर पर श्रीमती पटनायक ने विद्यालय की सभी छात्र व छात्राओं को साधुवाद एवं उनके अभिभावकों कथा शिक्षक-शिक्षिकाओं की भूरी भूरी प्रसंशा की।

Advertisements
Advertisements

उन्होंने कहा कि ओड़िया भाषा की रक्षा में इनका बहुत बड़ा योगदान रहा है। इस अवसर पर उपस्थित ओड़िया समाज की सदस्यों में शिक्षाविद नीलाम्बर सिंहदेव, अवकाश प्राप्त शिक्षक सुशील आचार्य ने भी बच्चो को संबोधित किया। तत्पश्चात हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी पूर्णांग उत्कल न्यासी मंडल एवं ओड़िया समाज सरायकेला के तत्वाधान में प्रदत ओड़िया किताब मधु वर्ण बोध को नगर पंचायत अध्यक्षा के कर कमलों से नए छात्र व छात्राओं के बीच बांटा गया ताकि इनमें ओड़िया भाषा मे पढ़ाई करने में रुचि बढ़े। इस अवसर पर बद्री नारायण दारोग़ा, ओड़िया संगठक एवं विद्यालय प्रबंध समिति सदस्य दुखु राम साहू, छात्र अभिभावक सुभा साहू, प्रधान शिक्षक उत्तम कुमार महतो, शिक्षिका श्रीमती रीता रानी नंद, श्रीमती रुनु नंद, श्रीमती लेखिका रथ एवं यामिनी प्रीतम उपस्थित रहे। अंत मे रीता रानी नंद ने उपस्थित सभी अतिथियों की धन्यबाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का समापन किया।

Advertisements

You missed