Spread the love

स्वतंत्र ओड़िया राज्य की स्मृति में सरायकेला में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया 88वां उत्कल दिवस…

सरायकेला Saraikela । प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी स्वतंत्र ओड़िया राज्य की स्मृति में सरायकेला नगर में 88वां उत्कल दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सर्वप्रथम सरायकेला नगर पंचायत अध्यक्षा श्रीमती मीनाक्षी पटनायक, नगर पंचायत उपाध्यक्ष मनोज कुमार चौधरी, वार्ड पार्षद सविता पटनायक, सुजाता महंती, मीरा बारीक, रीता दुबे, मलय साहू, बद्रीनारायण दारोगा, मनोरंजन साहू, ओड़िया संगठट दुखु राम साहू सहित अन्य सभी ने सम्मिलित रूप से उत्कल माता के वीर पुत्र उत्कलमणि पंडित गोपबंधु दास की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया।

उसके बाद उत्कलमणि आदर्श पाठागार के उपाध्यक्ष सुदीप पटनायक, सचिव जलेश कवि, सुशांत महापात्र, चंद्रशेखर कर एवं अन्य तथा संस्था ओड़िया समाज के श्री सिंहदेव, सुशील आचार्य, चिरंजीवी महापात्र, परशुराम कवि, सुभा साहू एवं अन्य ओड़िया संगठक ने बारी बारी से श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उन्हें शत-शत नमन किया। तथा अपने मातृभाषा ओड़िया को हर हाल में रक्षा करने का संकल्प लिया।

You missed

जमशेदपुर : आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ ज्योति कुमारी पर जान लेवा हमला…