Spread the love

आठवीं बोर्ड परीक्षा में जिले के 95.09 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की; डीईओ ने दी शुभकामना . . .

सरायकेला SANJAY

झारखंड अधिविद्य परिषद रांची द्वारा आयोजित किए गए आठवीं बोर्ड परीक्षा का मंगलवार को परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें सरायकेला-खरसावां जिले का नतीजा संतोषप्रद रहा है।

बोर्ड की ओर से जारी किए गए परिणाम के अनुसार जिले के 95.09 प्रतिशत परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की है। जबकि जिले के 4.91 प्रतिशत परीक्षार्थियों को मार्जिनल हासिल हुआ है। मालूम हो कि विगत 16 मार्च को जिले में जैक की ओर से आठवीं बोर्ड परीक्षा का आयोजन किया गया था।

परीक्षा में जिले के आठवीं कक्षा के 16137 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। मंगलवार को जारी किए गए परिणाम के अनुसार जिले के 15345 छात्र सफल हुए हैं जिनको अगली कक्षा के लिए प्रमोट कर दिया गया है, जबकि परीक्षा में शामिल परीक्षार्थियों में से 792 परीक्षार्थी को मार्जिनल प्राप्त हुआ है।

जिला शिक्षा पदाधिकारी जितेंद्र कुमार सिन्हा ने जिले के नतीजे पर संतोष व्यक्त करते हुए सभी सफल परीक्षार्थियों को शुभकामना देकर उनके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की है।

मौके पर उन्होंने कहा है कि इसे और बेहतर बनाने के लिए आने वाले समय में कार्य योजना के तहत कार्य किया जाएगा। उन्होंने मार्जिनल प्राप्त किया परीक्षार्थियों से भी अपील की है कि असफलता सदैव सफलता के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ मार्ग प्रशस्त करता है। इसलिए जीवन में बिना निराश हुए सफलता के लिए आगे बढ़ाने की आवश्यकता है।

Advertisements

You missed