Spread the love

प्राचीन शिव सेना बजरंग अखाड़ा द्वारा निकाला जाएगा भव्य श्री राम नवमी जुलूस; श्रद्धालुओं के बीच हुआ टी शर्ट का वितरण; बालिकाएं भी दिखाएंगे करतब…

सरायकेला Sanjay। कोलाबीरा क्षेत्र के प्राचीन शिव सेना बजरंग अखाड़ा कोलाबीरा बस्ती द्वारा विधि विधान और धूमधाम के साथ श्री राम नवमी पूजन उत्सव मनाया जाएगा। इसे लेकर आगामी 31 मार्च को भव्य श्री राम नवमी झंडा निकाला जाएगा। इस अवसर पर शिव सेना बजरंग अखाड़ा कोलाबीरा बस्ती प्रमुख सह जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल के नेतृत्व में अखाड़ा के सदस्यों और श्री राम भक्त श्रद्धालुओं के बीच 200 भगवा टीशर्ट का वितरण किया गया।

अखाड़ा प्रमुख शंभू मंडल ने आयोजन संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि वर्ष 1992 से ही शिव सेना बजरंग अखाड़ा कोलाबीरा बस्ती द्वारा प्रत्येक वर्ष विधि विधान के साथ भव्य श्री राम नवमी झंडा निकाला जाता रहा है। इस वर्ष विशेष रुप से श्री राम नवमी झंडा जुलूस कार्यक्रम में बालिकाओं द्वारा दिखाए जाने वाले करतब आकर्षण का मुख्य केंद्र बिंदु रहेगा। जो भक्ति में शक्ति और बालिका सशक्तिकरण को प्रदर्शित करेगा।

You missed