जिप उपाध्यक्ष की अध्यक्षता में महिला शिशु एवं सामाजिक कल्याण की स्थाई समिति की हुई बैठक…
सरायकेला Sanjay। जिला परिषद के अंतर्गत महिला शिशु एवं सामाजिक कल्याण के स्थाई समिति की बैठक गुरुवार को जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में हुई। बैठक में स्वास्थ्य पेयजल एवं पेयजल को लेकर कई महत्वपूर्ण बातों पर निर्णय लिया गया है। बैठक के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष ने कहा कि जिले में भवनहीन आंगनबाड़ी केंद्र के बारे में विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया गया है। इसके अलावा जिन आंगनबाड़ी सेंटर में सेविका नहीं है वहां सेविका का चयन करने के दिशा में कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावे प्रखंड स्तर पर सभी रिक्त पदों को भरने के लिए निर्देश दिया गया है।
साथ ही शिक्षा विभाग की ओर से संचालित कई योजनाओं में खामियों को सुधार कर छात्रों को बेहतर शिक्षा देने के लिए भी निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि ऐसे कई शिक्षक हैं जो चार-पांच सालों से एक ही स्थान पर पदस्थापित हैं, उनका स्थानांतरण करना अनिवार्य है। बैठक में प्रबंध समिति के पुनर्गठन तथा मध्यान्ह भोजन का खाद्यान्न समय पर उपलब्ध कराने का सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है। मध्य विद्यालय सिरूम में बच्चों से 20 से 30 रुपए अवैध रूप से वसूला जाता है इससे सरकार की छवि खराब हो रही है, इस पर जांच कर कारवाई करने का निर्देश दिया गया है।
उपाध्यक्ष ने कहा कि भ्रमण के दौरान कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय नीमडीह का औचक निरीक्षण किया गया है, जिसमें मेनू के आधार पर भोजन नहीं दिए जाने का मामला पाया गया है। इसके अलावा किचेन तथा क्लास रूम की सफाई में अभाव पाया गया है। बैठक में और भी कई शिकायतों पर विभाग को निर्देश दिया गया है। इस अवसर पर बैठक में जिला परिषद सदस्य राजनगर सह स्थाई समिति के सदस्य सुलेखा हांसदा, जिला परिषद सदस्य गम्हरिया सह स्थाई समिति के सदस्य स्नेहा रानी महतो, जिला परिषद सदस्य गम्हरिया सह स्थाई समिति के सदस्य पिंकी मंडल, जिला परिषद सदस्य स्थाई समिति के सदस्य पिंकी लायक एवं समाज कल्याण पदाधिकारी उपस्थित रहे।