केयाड़चालोम में 71 लाख रुपए से बनेगा आठ कमरों का नया भवन,विधायक दशरथ गागराई ने किया शिलान्यास . . .
SARAIKELA DESK – SUDESH KUMAR
खूंटपानी प्रखंड के केयाड़चालोम उत्क्रमित उच्च विद्यालय में आठ कमरों के नया भवन बनेगा.रविवार को खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने उक्त योजना का शिलान्यास विधिवत रूप से फिता काट कर एवं शिलापट्ट का अनावरण कर किया.जिसकी लागत राशि लगभग 71 लाख रुपए है.इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने आदिवासी रीति-रीवा से माला पहनकर भव्य स्वागत किया.वही विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि विद्यालय प्रबंधन के अनुरोध पर मैं विद्यालय के लिए नए भवन निर्माण की मांग रखी थी,जिसे डीएमएफटी ने स्वीकृति प्रदान की है.
उन्होंने कहा कि लोगों की मूलभूत जरूरतों को देख कर क्षेत्र में कई विकास योजनाएं विभिन्न मद की राशि से संचालित है. विकास कार्यों को धरातल पर उतरने के लिए लगातार प्रयास किया जा रहा है.राज्य सरकार भी राज्य के शिक्षा व्यवस्था और छात्रों के भविष्य को लेकर काफी गंभीर है.छात्रों को अच्छी माहौल में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सके इसके लिए सरकार प्रयासरत है.
छात्रों के लिए योजनाएं भी चल रही है.उन्होंने योजना स्थल पर उपस्थित संवेदकों से गुणवत्ता पूर्ण कार्य करके योजनाओं को ससमय पूरा करने की बात कही.विद्यालय में वर्ग कक्षा का कमी रहने से छात्रों को पठन-पाठन करने में कठिनाई होती है.अतिरिक्त कक्ष बन जाने से छात्रों को सुविधा होगी.
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष राहुल गोप,प्रखंड अध्यक्ष डिम्बु तियू,कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष सकारी दोंगो,मुखिया मनीषा हाईबुरू,अशोक मुंडारी,हाथी हाईबुरू,जयसिंह पुरती,सतीश पुरती,अर्जुन हेम्ब्रम,नागी सोय समेत काफी संख्या में गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.