Spread the love

राष्ट्रीय गणित दिवस और भारतीय गणितज्ञों के योगदान बिषय

पर काशी साहू महाविद्यालय में हुआ सेमिनार का आयोजन…

 

सरायकेला Sanjay। काशी साहू महाविद्यालय सरायकेला के प्राचार्य डाँ.बिनय कुमार सिंह ने गणित विभाग द्वारा आयोजित “राष्ट्रीय गणित दिवस और भारतीय गणितज्ञों के योगदान” बिषय पर एक दिवसीय सेमिनार का शुभारंभ करते हुए भारतीय गणितज्ञों के योगदान के बारे मे बताऐ। सेमिनार के मुख्य वक्ताओं में डा. मागुनी महाकुड असिस्टेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ओफ फिजिक्स कोल्हान यूनिवर्सिटी चाईबासा ने फिजिक्स मे भारतीय गणितज्ञों की कार्यो एवं योगदान की जानकारी दी। तथा डा. बसंत शुभंकर असिस्टेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ओफ केमिस्ट्री कोल्हान यूनिवर्सिटी ने केमिस्ट्री में गणितज्ञों के योगदान के साथ साथ भारतीय गणितज्ञ आर्यभट्ट के योगदान के बारे मे जानकारी दी। प्रोफेसर महेन्द्र राणा असीस्टेंट प्रोफेसर यूनिवर्सिटी डिपार्टमेंट ऑफ मैथेमेटिक्स कोल्हान यूनिवर्सिटी ने श्रीनिवास रामानुजन के कार्यों, योगदान एवं प्रमेयों के बारे मे बताऐ।सेमिनार के मुख्य अतिथि डा.जावेद अहमद, डीन फैक्लटी ऑफ साइंस डिपार्टमेंट ओफ मैथेमेटिक्स जमशेदपुर विमेंस यूनिवर्सिटी जमशेदपुर ने प्राचीन भारतीय गणितज्ञों के योगदानो के साथ साथ रामानुजन के थीटा फंक्शन की उपयोगिता की जानकारी दिऐ।

सेमिनार के संचालक गणित विभाग के विभागाध्यक्ष डा. अर्जुन कुमार कुर्मी ने सेमिनार के दौरान दिशा कुमारी नामक छात्रा को अपने पिता स्वर्गीय काशीनाथ महतो को समर्पित अर्पण फेलोशिप के तहत पी.एच.डी. तक की शिक्षा देने की घोषणा किऐ। इस सेमिनार मे हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष डा. सुप्रभा टुटी, मनोविज्ञान विभाग की विभागाध्यक्ष लालती तिर्की, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर गुलशन कुमार, फिजिक्स विभाग के विभागाध्यक्ष डा प्रकाश सरकार, आईटी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर रवि झा, इतिहास विभाग के डा. गोपीनाथ पांडेय तथा कमलेश सिंह आदि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सेमेस्टर 2, 4 तथा 6 के टॉप र्थी छात्र छात्राओं को मेडल एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किऐ। सम्मानित होकर छात्र छात्राएँ काफी खुश दिखे। छात्र संघ अध्यक्ष प्रकाश महतो ने भी छात्र छात्राओं को शिक्षित बनने के लिए प्रेरित किऐ। धन्यवाद ज्ञापन में इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर प्रकाश कुमार ने गणित विभाग की सराहना की तथा दैनिक जीवन मे गणित की भूमिका के बारे मे छात्र छात्राओं को बताऐ।

Advertisements

You missed