Spread the love

अभाविप ने मनाई नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती…

सरायकेला Sanjay । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सरायकेला-खरसावां द्वारा तिरूल्डीह पंचायत भवन में भारतीय स्वाधीनता संग्राम के महानायक एवं आजाद हिंद फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती समारोह पूर्वक मनाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ तिरूल्डीह पंचायत के मुखिया रामबालक सिंह मुंडा ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया। अभाविप के कोल्हान विभाग संयोजक विकास ठाकुर ने नेताजी सुभाष चंद्र बोस को नमन करते हुए कहा कि तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा और जय हिंद तथा दिल्ली चलो जैसे करिश्माई नारों से देश की आजादी की लड़ाई को नई ऊर्जा देने वाले नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पर समूचा भारत वर्ष उन्हें नमन करता है।

Advertisements
Advertisements

नेताजी सुभाष चंद्र बोस भारत के उन महान स्वतंत्रता सेनानियों में शामिल है जिनसे आज के दौर में युवा वर्ग प्रेरणा लेता है। देश की स्वाधीनता आंदोलन के नायकों में से एक नेता जी की जीवनी, उनके विचार और उनका कठोर त्याग आज के युवाओं के लिए बेहद प्रेरणादायक है। भारत सरकार नेताजी के जन्मदिन को पराक्रम दिवस के तौर पर मना रही है। कार्यक्रम में टिंकू कालिंदी, जदुनाथ कोईरी, सुभाष कालिंदी, पवन साहू, नवकिशोर सिंह, वीरेन कालिंदी एवं बबलू कालिंदी मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Advertisements

You missed