Spread the love

धर्मांतरण के विरुद्ध जागरूकता एवं घर वापसी के लिए अभियान चलाएगी आदिवासी हो समाज महासभा: गणेश गागराई…

सरायकेला  Saraikela । आदिवासी समाज में विशेषकर पिछड़े इलाकों में इन दिनों बहुत ही तेजी से आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है। उक्त विषय पर कड़ा रुख दर्शाते हुए आदिवासी हो समाज महासभा के जिला अध्यक्ष गणेश गागराई ने कहा है कि आदिवासी हो समाज महासभा इस विषय को गंभीरता से ले रही है। और जल्द ही इसे लेकर प्रभावित क्षेत्रों में जागरूकता अभियान और घर वापसी अभियान शुरू किया जाएगा। उन्होंने कहा है कि खासकर पिछड़े आदिवासी बहुल ग्रामीण क्षेत्रों में एक धर्म विशेष द्वारा सीधे-साधे गरीब आदिवासी लोगों के गरीबी और आर्थिक मजबूरी का फायदा उठाकर तथा कहीं-कहीं पर बीमारी में दकियानूसी इलाज के नाम पर आदिवासियों का धर्मांतरण कराया जा रहा है।

जो बेहद ही दुखद और अफसोस जनक घटना है। आदिवासी हो समाज महासभा इसका कड़ा विरोध और प्रतिकार करता है। उन्होंने कहा है कि आदिवासी समाज का अपना प्राचीन एवं भव्य तथा बृहद गौरवपूर्ण संस्कृति और संस्कार तथा पूजा पाठ की परंपरा रही है। जिसे कुत्सित प्रयास के माध्यम से छिन्न-भिन्न करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा है कि कई मामले में धर्मांतरित होकर विभिन्न सरकारी पदों पर आदिवासी आरक्षण का लाभ लिया जा रहा है।

जबकि ऐसे लोग आदिवासी की मूल पूजा परंपरा संस्कृति और संस्कार छोड़कर दूसरे धर्म को मान रहे हैं। ऐसे विषय पर जांच की मांग भी आदिवासी हो समाज महासभा द्वारा की जाएगी। ताकि आदिवासियों का आरक्षण सुरक्षित रह सके।

Advertisements

You missed