Spread the love

आदिवासी सेंगेल अभियान ने माराँगबुरु पारसनाथ पहाड़ की मुक्ति और सरना धर्म कोड की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन रेल रोड चक्का जाम की तैयारी की…

सरायकेला Sanjay । मारांगबुरु पारसनाथ पहाड़ को जैनियों से मुक्त करने और सरना धर्म कोर्ट को लागू करने की मांग को लेकर आदिवासी सेंगेल अभियान द्वारा आगामी 11 फरवरी से अनिश्चितकालीन रेल रोड चक्का जाम किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए अभियान के सरायकेला प्रखंड अध्यक्ष धानो सोरेन ने बताया कि चक्का जाम को लेकर सेंगेल का तैयारी पूरा हो चुका है। जब तक राज्य सरकार और केंद्र सरकार पारसनाथ पहाड़ पर पुनर्विचार नहीं करता है आंदोलन जारी रहेगा।

कोल्हान एकता मंच पर सवाल करते हुए उन्होंने कहा कि कुड़मी महतो को आदिवासी एसटी बनाना चाहते हैं। जो असली आदिवासी के लिए फांसी का फंदा साबित होगा। कोल्हान एकता मंच के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ चांपिया कांग्रेस के उपाध्यक्ष हैं। जो अपने ही पार्टी के सांसद अधीर रंजन चौधरी द्वारा सदन में बार-बार कुड़मी महतो को एसटी बनाने की मांग करते हैं। परंतु देवेंद्र नाथ चांपिया अपने को गैर राजनीतिक बताकर वास्तव में वे स्वयं राजनीति ही कर रहे हैं। आखिर गैर राजनीति के नाम पर लोगों को जुटाकर भीड़ बनाकर उनको कहां ले जाना चाहते हैं।

Advertisements

You missed