Spread the love

आकलन ऑनलाइन प्रपत्र नहीं खुलने को लेकर प्रभावित

सहायक अध्यापकों ने शिक्षा सचिव के नाम जिला शिक्षा

पदाधिकारी को सौंपा ज्ञापन…..

सरायकेला Sanjay । खरसावां प्रखंड के सहायक अध्यापकों ने आकलन परीक्षा के लिए आवेदन फार्म अब तक नहीं खुलने को लेकर शिक्षा सचिव के नाम जिला शिक्षा पदाधिकारी को मांग पत्र सौंपा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि लॉग इन के समय डज नॉट मैच एवं सर्वर एरर शो कर रहा है। उन्होंने बताया है कि पिछले दो माह से व्यक्तिगत स्तर से एवं उचित माध्यम से जिला कार्यालय में कई बार इस संबंध में आवेदन दिया गया है।

Advertisements
Advertisements

इस दौरान प्रखंड एवं जिला कार्यालय में हर बार आश्वासन दिया गया कि आप लोगों का लिंग दो-चार दिन में खुल जाएगा। जबकि अभी बहुत कम समय शेष बचा है। वर्तमान में दिसंबर महीना ऑनलाइन आवेदन का अंतिम समय निर्धारित है। और अभी तक ऑनलाइन लिंक नहीं खुला है। जिसके कारण हम सभी भयभीत होने के साथ-साथ मानसिक रूप से प्रताड़ित हो रहे हैं।

उन्होंने मांग की है कि यथाशीघ्र इस विकट परिस्थिति का निराकरण करते हुए आकलन प्रपत्र ऑनलाइन भरने के लिए ससमय अवसर प्रदान किया जाए। इस अवसर पर प्रभावित सहायक अध्यापकों में विप्लव कुमार पानी, राज बीर साहू, रघुनाथ प्रताप सिंहदेव, चंद्र शेखर मोहंती, शकील अहमद, गोमेया हेंब्रोम, घासिया होनहागा, माला हांसदा, सुजाता दास, गीता प्रधान, कृष्णा चंद्र चाकी दिग्गी, पतिराम महतो, सनातन मुर्मू, फरहत परवीन, हीरामणि दोराई एवं निरंजन मंडल मौजूद रहे।

Advertisements

You missed