Spread the love

वृद्धाश्रम पहुंचकर पीडीजे ने वृद्ध जनों के बीच किया कंबल का वितरण; उनके साथ अलाव का लिया आनंद . . .

  • सरायकेला : SANJAY

झालसा रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के पैनल अधिवक्ता एवं पैरा लीगल वॉलिंटियर्स आदि के माध्यम से सर्दी के मौसम में महिला, असहाय, बच्चों, बुजुर्गों, फुटपाथ पे रह रहे लोगों आदि को कंबल, अलाव आदि की व्यवस्था की जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार विजय कुमार द्वारा सरायकेला के साहेबगंज स्थित फुरिडा संस्था द्वारा संचालित वृद्ध आश्रम में रह रहे बुजुर्गों के बीच ठंड के मौसम में ठंड से बचने के लिए कंबल का वितरण किया गया। और वहां रह रहे बुजुर्गों के साथ उन्होंने अलाव का भी आनंद लिया। इस अवसर पर उनके साथ प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार सुश्री कवितांजली टोप्पो, फुरिडा संस्था के अध्यक्ष भास्कर कुमार, व्यवहार न्यायालय सरायकेला के न्यायालय कर्मी धर्मेंद्र कुमार, राजेश सिंह, गोविंद कुमार, संजू रजक, गोविंद गोप आदि तथा पारालीगल वॉलिंटियर बिट्टू प्रजापति आदि उपस्थित रहे। वृद्धाश्रम में रह रहे बुजुर्ग अपने बीच प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश तथा अन्य लोगों को देखकर बहुत खुश दिखे। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश ने वहां रह रहे लोगों से उनका कुशलक्षेम पूछा और पुनः आते रहने की बात कही और उन्हें हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया। बताया गया कि झालसा रांची के निर्देश के आलोक में जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अधिवक्ता, plv को ऐसे लोगों को हर क्षेत्र में पहचान करने को कहा गया है। पैनल अधिवक्ता सुशील पोद्दार, plv भूपेन महतो, रमजान अंसारी, कुमुद रंजन महतो, श्रीमती रिंकी महतो, शुभंकर महतो, कार्तिक महतो, कार्तिक गोप आदि द्वारा सरायकेला, नीमडीह, chandil आदि क्षेत्रों में ऐसे लोगो की पहचान कर उन्हें जिला विधिक सेवा प्राधिकार एवं sdlsc चांडिल की तरफ से मदद की जा रही है।

Advertisements

You missed