Spread the love

प्रचंड गर्मी के बाद तेज आंधी और बारिश से मौसम हुआ सुहाना .  . .

  • सरायकेला : संजय

जिले में तापमान 43 डिग्री सेल्सियस पार हो चुका है। ऐसे में बीते कई दिनों से आसमान से आग उगलती गर्मी से लोगों का जीना मुहाल है। परंतु मंगलवार की दोपहर करीब दो बजे आई तेज आंधी और झमाझम बारिश से मौसम कुछ हद तक सुहाना हो गया है। दोपहर बाद हवा इतनी तेज चली कि कई जगह पेड़ की टहनियां टूट कर गिर गईं। कई दिनों से चली आ रही प्रचंड गर्मी के बाद क्षेत्र में यह पहली बारिश है। हालांकि बारिश ज्यादा हुई नहीं है। जब तक मानसून बारिश नहीं होती फिलहाल गर्मी से राहत की उम्मीद मुश्किल है। जून की शुरूआत के साथ ही गर्मी के तेवर काफी तीखे हो गए थे। दिन में चिलचिलाती धूप और रात्रि में उमस भरी गर्मी के कारण लोगों का हाल बेहाल था, लेकिन मंगलवार की दोपहर अचानक मौसम ने करवट बदला। काफी दिनों से प्रचंड गर्मी के प्रकोप से लोगों का हाल-बेहाल बना हुआ था। एक तरफ जहां तेज धूप के कारण लोगों का हाल-बेहाल बना हुआ था तो वहीं अघोषित विद्युत कटौती के चलते लोगों को घरों में भी चेन नहीं मिल रहा।

Advertisements

You missed