अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने बिजली पोल सहित सड़क किनारे तीन दुकानों में मारी टक्कर, बड़ा हादसा टला…
सरायकेला Sanjay। सरायकेला-कांड्रा मुख्य मार्ग पर कोलाबीरा बाजार में मंगलवार की दोपहर घटी एक सड़क दुर्घटना में अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने सड़क किनारे खड़े कई दुपहिया वाहनों और साइकिलों को रौंदते हुए एक बिजली के पोल से जा टकराई।
इस दौरान भारत सरकार अंकित जेएच01ईवाई-1739 सफेद रंग की स्कार्पियो कोलाबीरा स्थित भाजपा कार्यालय के बाहरी हिस्से को नुकसान पहुंचाते हुए बगल के संतोष महतो और अपन दास के दुकान के बाहर हिस्से को भी अनियंत्रित स्कॉर्पियो द्वारा काफी नुकसान पहुंचाया गया। जिला परिषद सदस्य शंभू मंडल ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि तेज धूप का प्रभाव होने के कारण कोई भी व्यक्ति बाहर सड़क किनारे या सड़क के आसपास नहीं था। जिससे भीषण सड़क हादसा होते बाल बाल बचा रहा।
