Spread the love

चुनाव पूर्व हेमंत सोरेन ने राज्य के अनुबंधकर्मियों को नियमित करने का वादा किया था, उस वादे को पूरा करें: गणेश महाली…

सरायकेला Sanjay । गम्हरिया अनुबंध स्वास्थ्य कर्मी का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश कोषाध्यक्ष गणेश महाली से मिलकर एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी पिछले 10-15 वर्षों से स्वास्थ्य विभाग के विभिन्न पदों के एएनएम, जीएनएम, लैब टेक्नीशियन, नेत्र सहायक, एक्स-रे टेक्नीशियन, फिजियोथेरेपी एनआरएचएम कर्मी के रूप मे कार्य करते आ रहे हैं। गणेश महाली ने कहा कि स्वास्थ्य विभाग के सारे अनुबंधकर्मी विगत 16 जनवरी से हड़ताल पर हैं और 24 जनवरी से आमरण अनशन में है, परंतु सरकार के मुखिया और ना ही स्वास्थ्य मंत्री इन हड़ताल और आमरण अनशन पर बैठे स्वास्थ्य कर्मियों से मिलने तक का समय नही। अनुबंध स्वास्थ्यकर्मी ने अपने जान को जोखिम में डालकर कोविड-19 में सेवा देने का काम किया था। वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने राज्य के सारे अनुबंधकर्मियों को ठगने का काम किया। चुनाव पूर्व किए एक भी वादे को वर्तमान हेमंत सोरेन सरकार ने पूरा नहीं किया।

Advertisements
Advertisements
Advertisements

You missed